*भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीधी और सिंगरौली में नामांकन रैली को संबोधित किया।*
—————————————————-
*हमारे पूर्वजों ने राम मंदिर लुटते और टूटते देखा था, हम आज बनते हुये देख रहे हैं*
*मध्यप्रदेश को स्वर्णिम प्रदेश और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाएं*
*सनातन को नष्ट करने का ख्वाब देखने वाली कांग्रेस के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराए जनता*
*- कैलाश विजयवर्गीय*
सीधी/सिंगरौली, दिनांक 26/10/2023। मध्यप्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश और भारत को विश्व गुरू बनाना है। प्रदेश में गरीब कल्याण की योजनाएं सुचारू ढंग से चलती रहें, प्रदेश में विकास की अलख जगती रहे और सनातन को नष्ट करने का ख्वाब देखने वाली कांग्रेस सहित समूचे विपक्ष के सभी प्रत्याशियों की जनता जमानत जब्त कराए। भारत की पहचान, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से है, किंतु कांग्रेस और उनके सहयोगी गठबंधनों ने राम के अस्तित्व को नकारा था। हमारे पूर्वजों ने राम मंदिर को लुटते और टूटते देखा था, आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शासनकाल में भारत की जनता अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनते हुए देख रही है। अगले वर्ष 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर जनता को लोकार्पित होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सिंगरौली जिले के बैढ़न के रामलीला मैदान में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। पार्टी महासचिव श्री विजयवर्गीय ने सीधी में सीधी और सिहावल से पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर नामांकन दाखिल कराया।
पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस पहले कहती थी राम मंदिर बनाएंगे, किंतु तारीख नहीं बताएंगे। आज मैं कांग्रेस सहित संपूर्ण विपक्ष को तारीख बताने के साथ-साथ निमंत्रित भी कर रहा हूं कि वे 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का दर्शन करें और अपने पाप को धोएं। सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप मे राज्यसभा सांसद राम सकल बैस, प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, विधायक रामलल्लू वैश्य व जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता उपस्स्थित थे।
*जनता का आशीर्वाद पार्टी प्रत्याशियों को दें*
बैढ़न में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज जिले के तीनों विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी नामांकन जमा कर रहे हैं। भाजपा के तीनों प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद मिले यही निवेदन करने आया हूं। जहां हमारे पूर्वजों ने हमारे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या और भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा को विदेशी आक्रांताओं से लुटते और टूटते हुये देखा और हम सब कितने भाग्यशाली हैं कि फिर से रामलला का भव्य मंदिर बनते हुये देख रहे हैं। अगर भाजपा की सरकार न होती तो ये कभी संभव था ? ये आपके दिये आशीर्वाद का परिणाम है कि नरेंद्र मोदी जी जैसे नेता हमारे प्रधानमंत्री हैं और उनके नेतृत्व मे राष्ट्र आज वैश्विक महाशक्ति के रुप मे स्थापित हुआ है।
*भाजपा सरकार जनकल्याण को समर्पित*
सीधी में सीधी से पार्टी प्रत्याशी श्रीमती रीति पाठक और सिहावल से पार्टी प्रत्याशी श्री विश्वामित्र पाठक के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो राम का नहीं हुआ, वह आपका नहीं हो सकता है। जनता एक-एक वोट से कांग्रेसियों सहित संपूर्ण विपक्ष को जवाब देगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के कल्णण को समर्पित सरकार है। एक चाय बेचने वाला बेटा, आज देश का प्रधानमंत्री बना है। वह गरीबी में जिया है और गरीबों के दुख दर्द को अच्छे से जानता है। इसलिए हर मां को उज्ज्वला गैस के तहत गैस चूल्हा, 5 लाख का बीमारी के इलाज के लिए लिए आयुष्मान कार्ड, गरीब कन्याओं के लिए कन्यादान योजना, गरीब छात्र एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रदान की है। 80 करोड़ से अधिक लोगों के लिए दो जून की रोटी की व्यवस्था की है। 44 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया है। 4 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान योजना दी है। मध्य प्रदेश में 7 लाख से अधिक बहनों को 55000 प्रति व्यक्ति कन्या विवाह योजना के लिए दिया है। 82 लाख से अधिक बहनों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन दिया है। जनसभा के बाद विशाल जुलूस के रूप में पार्टी प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।
(आशीष अग्रवाल)
प्रदेश मीडिया प्रभारी