*स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होगा भाजपा का जनसम्पर्क अभियान*
*********************
गंजबासौदा- भारतीय जनता पार्टी गंजबासौदा द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए नगर में आज से जन सम्पर्क अभियान प्रारम्भ करेगी| भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ सन्नी भावसार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि भाजपा विधानसभा प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान आज से प्रारम्भ करेगी जिसमें समस्त कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर के समीप प्रातः 9 बजे एकत्रित होंगे और प्रथम दिन सामूहिक रूप से वार्ड क्रमांक 1 व 2, 3 में भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की जन हितैसी योजना बताते हुए जनता जनार्दन से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे|
मंडल अध्यक्ष श्री भावसार ने बताया कि भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में जनसम्पर्क अभियान के लिये विस्तृत योजना बनाई है जिसमें महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, किसान मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सहित समस्त कार्यकर्ताओ जनसम्पर्क अभियान में शामिल किया गया है | जो भाजपा के पक्ष में जन सम्पर्क अभियान में शामिल होंगे|