*ब्राह्मण दल ने किया शस्त्र पूजन*
ब्राह्मण दल द्वारा विजय दशमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस दशहरा पर्व पर सामूहिक रूप से आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सांकेतिक शास्त्र-शस्त्र पूजन अर्चना की गई तथा माई पीतांबरा का यज्ञ अनुष्ठान आयोजित किया गया उक्त आयोजन में दल के 11 सदस्यीय शास्त्री दल द्वारा मां पीतांबरा का विशेष अनुष्ठान पूर्ण कर अंत में शमी पूजन की गई तथा व्रक्षारोपण किया गया । उक्त आयोजन में ब्राह्मण दल के सैकड़ों सदस्य सम्मिलित हुए|
Post Views: 816