*पौधारोपण कर पंचतत्व संरक्षण समिति ने दिया ज्ञापन,बोले बासौदा को बनाओ जिला*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*पौधारोपण कर पंचतत्व संरक्षण समिति ने दिया ज्ञापन,बोले बासौदा को बनाओ जिला*

गंजबासोदा–पंचतत्व संरक्षण समिति के सदस्य दर्जनों की संख्या में गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर स्थानीय जय स्तंभ चौक पर एकत्रित हुए और नारेवाजी करते हुए लाल परेड ग्राउंड पहुंचे जहां दो पौधे रोपित करते हुए क्षेत्र के एसडीएम विजय राय को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा ओर विदिशा जिले की गंजबासोदा तहसील को जिला बनाने की मांग की इस अवसर पर पंचतत्व संरक्षण समिति के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। 

*यह दिया ज्ञापन–*

समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी बोले कि गंज बासौदा तहसील को जिला बनाए जाने की मांग शहर वासी विगत दो दशक से लगातार उठाते चले आ रहे हैं।गंजबासोदा भौगोलिक दृष्टि से व पर्यावरण की दृष्टि से जिला बनाए जाने के लिए सर्वदा योग्य है। गंजबासोदा कृषि मंडी, पत्थर मंडी के लिए प्रदेश ही नहीं संपूर्ण देश व विदेश में भी विख्यात हैं।यहां के शरबती गेहूं व पत्थर संपूर्ण देश व विदेश तक जाते हैं।गंज बासौदा के समीपस्थ ग्राम उदयपुर 11 शताब्दी की प्राचीन नगरी है जो की राजा उदयादित्य ने बसाई थी यहां नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर सहित 6 स्थल ऐसे हैं जो की केंद्रीय व राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन आते हैं। वर्तमान में इस क्षेत्र की अनदेखी किसी से छिपी नहीं है अगर गंजबासोदा जिला बन जाता है तो इस क्षेत्र का विकास बाबा महाकाल मंदिर की तर्ज पर भी हो सकता है। साथ ही उदयपुर कॉरिडोर भी बनाया जा सकता है जिससे संपूर्ण क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुल जाएंगे यह सब गंज बासौदा के जिला बनाए जाने के बाद ही संभव है। गंजबासोदा के ग्यारसपुर , हैदरगण के अधिकांश क्षेत्र के रकबे में जंगल है जो की पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही आवश्यक है परंतु यहां तस्कर सक्रिय हैं जो प्रतिदिन जंगल में सक्रिय हैं गंजबासोदा के जिला बनाए जाने के उपरांत यहां के जंगलों की रक्षा हो सकेगी जो कि पर्यावरण की दृष्टि से बहुत ही आवश्यक है। समिति के अध्यक्ष बोले कि गंजबासोदा वेतवा नदी के तट पर वसा हुआ है साथ ही शहर के बीचों बीच से पाराशरी नदी का भी प्रवाह होता है। बासौदा के जिला बनने के उपरांत नदी का विकास भी सुगम हो सकेगा। गंजबासोदा में कृषि कालेज, आईटीआई कॉलेज, बीएड कॉलेज, लॉ कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय पूर्व से ही विद्यमान हैं अगर बासोदा जिला बन जाए तो भविष्य में यहां मेडिकल कालेज , नर्सिंग कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी सुविधा भी मिल सकेंगी। गंजबासोदा क्षेत्र में चार ओवर ब्रिज ,न्यायलय भवन पूर्व में ही बन चुके हैं, खेल स्टेडियम, शासकीय जन अस्पताल के विशाल भवन का कार्य निर्माणाधीन हैं। गंज बासौदा के जिला बनने के उपरांत इस क्षेत्र का विकास और भी बड़े स्तर से हो सकेगा। अध्यक्ष बोले कि पंचतत्व संरक्षण समिति विगत दो दशक से शहर के व पर्यावरण के हित में कार्य करती आई है महोदय निवेदन है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गंजबासोदा तहसील को जिले का दर्जा दिया जाए अन्यथा नगर वासियों की भावनाएं आहत होंगी ओर संपूर्ण नगर वासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वाले पंचतत्व के देवेंद्र यादव विजय प्रताप सोलंकी संदेश जैन प्रमोद सिंह राजपूत मनोज राठौर विमल जैन राकेश खंडेलवाल विजय अग्रवाल महेंद्र ठाकुर मुकेश सिंह अमान सिंह धीरेंद्र सिंह राजेश चौबे राकेश पुरोहित संजय नेमा सौरभ शर्मा गौरव अरोरा विवेक विश्वकर्मा ओर समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स