परंपरा को आगे बढ़ाया
गंजबासौदा
रक्षाबंधन के अवसर पर भुजरिया पर्व की जो परंपरा है..उसको इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ ने आगे बढ़ाया!संघ के पदाधिकारी भुजरिया पर्व के अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकारों, क्षेत्रीय विधायक एवं अधिकारियों के पास भुजरिया की राम-राम करने पहुंचे! संगठन ने सभी को भुजरिया पर्व पर भुजरिया का आदान प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ की इस पहल का सभी ने स्वागत किया! एसडीओपी मनोज मिश्रा ने कहा कि इस परंपरा को हमेशा जीवित रहना चाहिए।यह हमारी प्राचीन परंपरा है!उन्होंने संगठन की इस पहल को सराहनीय पहल कहा! संगठन के अध्यक्ष रवि चौरसिया ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ संरक्षक मंडल के मार्गदर्शन में इस परंपरा को जिंदा रखा जाएगा! संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ पत्रकार सौदान सिंह यादव,कैलाश सक्सेना, वरिष्ठ संरक्षक मुकेश चतुर्वेदी,क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन,ब्यूरो चीफ नितिन यादव, एसडीओपी मनोज मिश्रा,थाना प्रभारी संजीव चौकसे,आदि लोगों के पास भुजरिया की राम-राम करने पहुंचे।