*मुख्यमंत्री बोले : गंजबासौदा में प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर 10 सीएम राइज स्कूल खोलूंगा*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*बासौदा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज , भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह बड्डा के समर्थन में विशाल आमसभा को किया सम्बोधित*

**********

*मुख्यमंत्री बोले : गंजबासौदा में प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर 10 सीएम राइज स्कूल खोलूंगा*

**********

*लाडली बहना योजना बहनों का भैया ही बना सकता है*

*********

गंजबासौदा- विधानसभा चुनाव में आज मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गंजबासौदा पहुंचे ओर भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी बड्डा के समर्थन में स्थानीय नेहरू चौक एक विशाल आम सभा को संबोधित किया| विशाल आमसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान सड़क मार्ग से राजेन्द्र नगर होते हुए सावरकर चौक मील रोड होते हुए गंजबासौदा पहुंचे थे मार्ग में जगह-जगह मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत हुआ स्थानीय नेहरू चौक पर सभा के प्रारंभ में अनेक वक्ताओं ने अपने वक्तव्य दिए व भगवान श्री राम के भजनों व जयघोष से सारा गगन गुंजायमान हो गया| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाडली बहनों ने अक्षत रोली से तिलक कर स्वागत किया व भाजपा कार्यकर्ताओं ने व नेताओं ने श्री चौहान को फूल मालाओं से स्वागत किया भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी हरिसिंह रघुवंशी बड़ा ने स्वागत भाषण देते हुए आम जनमानस व जनता जनार्दन से आने वाली 17 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अनेक जन हितैसी योजनाओं के विषय में मंच से बताया लाडली बहनों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाडली बहन जैसी जन हितैसी योजना कोई मुख्यमंत्री नहीं बना सकता ऐसी योजना तो केवल लाडली बहनों का भैया ही बना सकता है सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि गंजबासोदा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समय में हर 20 किलोमीटर की दूरी पर पर कम से कम 10 सीएम राइज स्कूल खोलूंगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गंजबासौदा शहर मेरे हृदय में बास करता है आप गंजबासौदा में भाजपा के पक्ष में मतदान करके हरिसिंह रघुवंशी बड्डा को विजय बनाएं मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको कभी निराश नहीं होने दूंगा जो भी काम हरिसिंह बड्डा और यहां की टीम बनाकर मेरे पास लेकर आएगी उसको पूरा करने की जिम्मेदारी मेरी होगी | विशाल आमसभा में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, वर्तमान विधायक लीना जैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, पूर्व नपा अध्यक्ष मोहन भावसार, देवेंद्र यादव, देवेंद्र वर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी कांति भाई शाह, जीतेन्द्र मैना, चंद्र शेखर दुवे, नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ सनी भावसार, राजेश अरोरा, अतुल नेमा सहित नपा में भाजपा के सभी पार्षद सहित अनेक भाजपा के नेता व कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र का जनमानस उपस्थित था आमसभा के संपूर्ण कार्यक्रम का भव्य संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित भावसार ने किया व आभार जिला उपाध्यक्ष जीतेन्द्र मैना ने व्यक्त किया |

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स