कलेक्टर, एसपी ने मूर्तियों के विसर्जन घाटो का जायजा लिया
आवश्यक प्रबंधो में कोई चूक ना हो के निर्देश
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त रूप से भ्रमण कर जिले की बासौदा, कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद तहसील क्षेत्र में मूर्तियों के विसर्जन हेतु चिन्हित स्थलों पर किए जाने वाले प्रबंधों का भ्रमण कर जायजा लिया है।
कलेक्टर श्री सिंह ने नदियों घाटों पर विसर्जन के पूर्व किए जाने वाले प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्थानीय एसडीएमों को निर्देशित किया है कि विसर्जन के पूर्व समितियांे की बैठक आयोजित कर उन्हें समुचित जानकारी से अवगत कराते हुए प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने हर एक ऐसे बड़े घाट जहां पर बड़ी मूर्तियां विसर्जन के लिए आती हैं वहां पर जेसीबी मशीन की विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने घाटो पर तैराको की तैनाती सुनिश्चित कराते हुए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, वाहनो की पार्किंग के लिए पृथक-पृथक स्थलों का चिन्हांकन, छोटे बच्चे भूलकर भी घाटो के नजदीक ना आए। सभी प्रकार की मूर्तियों का विसर्जन, तैनात अमले के हाथो द्वारा कराया जाए। जिन स्थलों पर मोटर वोट की आवश्यकता है वहां पूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त रूप से बासौदा के बर्रीघाट और गंज पुल पर किए जाने वाले प्रबंधो का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने कुरवाई भौंरासा रेस्ट हाउस के समीप बेतवा नदी के घाट तथा बीना नदी में मूर्ति विसर्जन हेतु ब्रिज के पास चिन्हांकित स्थल का भी अवलोकन किया गया है। दुनांतर गांव के पास बेतवा एवं बीना नदी के संगम स्थल का भी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के द्वारा भ्रमण कर नदी के घाटो पर किए जाने वाले प्रबंधो का अवलोकन किया है इसके अलावा सिरांेज एवं शमशाबाद के बांधो के समीप बनाए गए कुण्डो में मूर्ति विसर्जन के लिए किए जा रहे प्रबंधो का अवलोकन किया है। भ्रमण के दौरान सभी घाटो पर सुरक्षा को दृष्टिकोण रखते हुए किए जाने वाले प्रबंधो पर विशेष बल दिया गया है साथ ही मूर्ति विसर्जन के उपरांत सुगमता से यातायात संचालित हो के प्रबंधो पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने नदी के चिन्हित घाटों पर प्रतिमा विसर्जन के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण के दौरान कहा है कि नदी व घाटों पर प्रतिमा विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने नदी व घाटों पर मोटर वोट, गोताखोर एवं होमगार्ड जवानों को तैनात करने सहित पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जेसीबी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा है कि छोटी प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। छोटे बच्चों को नदी व घाटों से दूर रखने के लिए भी व्यवस्थाएं बनाएं। उन्होंने जिले में अतिवृष्टि को ध्यानगत रखते हुए पुल पुलियों पर पानी होने की स्थिति में सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग व आवागमन बंद करने की कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं। ताकि पुल-पुलियों पर पानी होने की स्थिति में आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि ना होने पाए।
पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने मौके पर मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान चिन्हित किए गए घाटों के अलावा अन्य घाटों पर भी सुरक्षा के प्रबंध सुनिश्चित हो पुलिस जवानों को तैनात कर चिन्हित घाटों पर बैरिकेट्स लगाए जाएं, ताकि प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो इस हेतु पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें इसकी तैयारी अभी से कर लें।
निर्माणाधीन भवन की बिल्डिंग का जायजा –
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज कुरवाई क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कुरवाई में सीएम राइज विद्यालय भवन की निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी जायजा लिया है।
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने विद्यालय की बिल्डिंग भवन की ड्राइंग का बारीकी से अवलोकन करते हुए विद्यालय की बिल्डिंग को समयावधि में पूरा कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्ण गुणवत्ता के साथ बिल्डिंग भवन का निर्माण हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
पीएम जनमन शिविर का जायजा –
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह एवं एसपी श्री दीपक कुमार शुक्ला ने आज संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत अम्बानगर में जारी पीएम जन-मन शिविर में पहुंचकर हितग्राहियों से संवाद किया एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की अघतन जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में उपस्थित पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के साथ-साथ अन्य से संवाद कर आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में जानकारी ली उन्होंने शेष लक्ष्यों की प्राप्ति के संदर्भ में निर्देश दिए हैं।
Bhopal Commissioner Jansampark Madhya Pradesh #JansamparkMP