वाल्मीकि मंदिर में मनाया प्राणप्रतिष्ठा उत्सव,,
राष्ट्र सेविका समिति नगर विदिशा की बहनों ने वाल्मीकि बस्ती में जाकर बहनों के साथ राम जन्म उत्सव मनाया समिति की बहनों ने वाल्मीकि जी मंदिर प्रांगण में बहनों के साथ भजन किए रांगोली बनाई दिए जलाए मिठाई बांटी और भगवान रामजी सहित रामायण के रचेता वाल्मीकि जी की आरती कर प्रसाद बांटा साथ ही समिति की विदिशा विभाग कार्यवाहिका डॉक्टर पिंकेशलता रघुवंशी ने राममंदिर के लिए किए गए संघर्ष में आहुति देने वालों के साथ अस्पृश्यता पर कहा कि हम सब भाई बहन हैं कोई जाति बड़ी छोटी नही है पूर्व में विदेशियों ने हमारे परंपराओं को भ्रमकता बना कर हम में जाति के नाम पर फूट डाली परंतु हम सब एक थे एक हैं और एक रहेंगे,,,
Post Views: 261