*जय श्रीराम के नारे लगाने वाले छात्र की पिटाई करना पड़ा कांवेंट स्कूल को महंगा, हुआ प्रकरण दर्ज*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*बाल आयोग की जांच के उपरांत कांवेंट स्कूल पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध*

**************

*जय श्रीराम के नारे लगाने वाले छात्र की पिटाई करना पड़ा कांवेंट स्कूल को महंगा, हुआ प्रकरण दर्ज*

*****

गंजबासोदा:–मिशनरी संस्था कान्वेंट स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर बच्चों की पिटाई का मामले में बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के द्वारा जांच के उपरांत भारत माता कांवेंट स्कूल की प्रिंसिपल व प्रबंधन के विरुद्ध जेजे ऐक्ट की धारा 75 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है| करीब तीन घंटे की जांच के उपरांत जांच दल शहर थाना पहुंचा जहां जांच दल ने प्रकरण पंजीबद्ध कराया |इससे पूर्व करीब दोपहर एक बजे बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कानूनगो स्कूल पहुंचे जांच दल में प्रमुख बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह धाकड़ व उनकी टीम भी मिशनरी संस्था की जांच के लिए पहुंचे जहां पर जांच टीम द्वारा पीड़ित बच्चों के बयान दर्ज कराए गए मीडिया से चर्चा में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री धाकड़ ने कहा कि बच्चों को प्रताड़ित करना व मारपीट करने का आरोप सिद्ध हुआ है इसलिए कांवेंट स्कूल पर मामला पंजीबद्ध कराया जा रहा है|

*यह है पूरा मामला:–*

 विगत माह नौ नवंबर को कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस के कार्यक्रम में कुछ छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे जिस पर स्कूल की प्राचार्य सिस्टर रीना ने बच्चों की पिटाई की थी यह शिकायत छात्र नेता विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक विश्वकर्मा ने बाल आयोग को की जिस पर राष्ट्रीय बाल आयोग ने राज्य शासन को पत्र लिखकर जांच कर ज़बाब मांगा था लेकिन प्राप्त जानकारी व सूत्रों की मानें तो बार बार पत्र के बाद भी जिला प्रशासन ने ना तो कोई जांच की ना ही बाल आयोग को ज़बाब दिया जिसके बाद अब स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच करने का निश्चय किया और बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कानूनगो जांच के लिए आये प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय बाल आयोग भारत सरकार से एक प्रोटोकॉल का भी जारी हुआ था जिसमें पूरे मामले की जांच का ब्यौरा देते हुए पूरा कार्यक्रम का उल्लेख किया गया था पूरी जांच के बाद प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है|

*एक फोन पर जांच टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा था:–*

मिशनरी संस्था में मानो जय श्रीराम बोलने पर छात्र की पिटाई के मामले में कुछ दिन पूर्व जिला विकास खंड अधिकारी कार्यालय से जांच के लिए एक दल गठित होकर आया तो था जांच दल ने बकायदा जांच के पूर्व पत्र लिखकर संबंधित शिकायत कर्ताओं को भी उपस्थित होने को भी बोला था लेकिन जब जांच दल कान्वेंट स्कूल पहुंचा और जांच दल ने जांच करना प्रारंभ ही की थी की तभी एक फोन में अधिकारी उल्टे पैर भाग खड़े हुए थे | इसी कारण जांच के लिए स्वम बाल आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आना पड़ा|

*पूर्व में मानव तस्करी के लगे थे आरोप:–*

विगत वर्ष राज्य बाल आयोग के सदस्य ओमकार सिंह बासोदा के मिशनरी स्कूल कांवेंट स्कूल आए थे उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी जीपी राठी के साथ अनेक अधिकारी व प्रशासनिक अमला भी था करीब तीन घंटे चली जांच के बाद जब बाल आयोग के सदस्य ओमकार सिंह ने मीडिया को कान्वेंट स्कूल पर मानव तस्करी के संगीन आरोप लगाए थे उन्होंने कुछ छात्राओं को सागर से बासोदा के कांवेंट स्कूल में नाम बदल कर रखा गया और फिर बासोदा से उन बच्चियों को कहां भेजा गया इसके कोई दस्तावेज व जानकारी कांवेंट स्कूल द्वारा जांच दल को नहीं दी यह जानकारी विगत वर्ष राज्य बाल आयोग के सदस्य श्री ओमकार सिंह ने मीडिया को दी थी साथ ही उन्होंने पूरे मामले में और भी सूक्ष्म जांच की आवश्यकता की बात कही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य बाल आयोग ने जांच के लिए एक पत्र जिले के कलेक्टर को भी लिखा था लेकिन एक वर्ष से अधिक बीतने के बाद भी ना तो कोई जांच हुई ना ही राज्य बाल आयोग की टीम पुनः बासोदा आई जबसे पूरा मामला व जांच अधर में ही अटकी है |आज जब राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष द्वारा जब जांच के बाद मिशनरी स्कूल पर प्रकरण दर्ज कराया है तब अब एक आस लग गई है की अब मानव तस्करी जैसे संगीन आरोप के मामले में भी शीघ्र कार्यवाही हो सकेगी|

*धर्मांतरण के भी लगते रहे हैं आरोप:–*

मिशनरी संस्था भारत माता कांवेंट स्कूल हो या सेंट जोसफ स्कूल हो विगत कुछ वर्षों में इन संस्थाओं पर अनेक बार बच्चों के धर्मांतरण के भी आरोप लगे विगत दो वर्ष पूर्व सेंट जोसफ स्कूल में एक बड़ा मामला उजागर हुआ था उस समय चर्च व स्कूल के प्राचार्य ने भी धार्मिक आयोजन होने की बात स्वीकारी थी लेकिन आज तक कोई जांच पूर्ण नहीं हुई ओर पूरा अधर में अटक गया ऐसे अनेकों बार अनेक आरोप लगते आए हैं अब इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह कह पाना तो मुश्किल है लेकिन एक बार सूक्ष्म रूप से जांच होना अनिवार्य है जिससे स्तिथि स्पष्ट हो जाए की वास्तविकता में मामला है क्या क्योंकि इस संस्था में शहर के करीब तीन हजार छात्र अध्धयन करते हैं|

*पहली बार हुआ मिशनरी संस्था पर प्रकरण दर्ज:–*

यह पहला मामला है की किसी मामले में मिशनरी संस्था पर प्रकरण पंजीबद्ध हुआ हो इससे पूर्व अब तक जो भी मामले हुए उनकी या तो जांच नहीं हुई या फिर उन्हें किसी भी प्रकार से रफा दफा कर दिया गया लेकिन इस बार हुए मामले में विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं व पीड़ित छात्रों के अदम साहस व अथक प्रयासों के कारण पहली बार कांवेंट स्कूल पर प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है|

इनका कहना है

विद्यार्थी परिषद की शिकायत के बाद हमने जांच के लिए लिखा था लेकिन जब हमें पता लगा की जांच दल बिना जांच के लौट गया तब में स्वम जांच के लिए आया दो बच्चों ने घटना की पुष्टि करते हुए लिखित बयान दर्ज कराए हैं जिसके बाद हमने स्थानीय पुलिस को प्रकरण दर्ज करने के लिए निर्देशित किया है|

प्रियंक कानूनगो

राष्ट्रीय अध्यक्ष

बाल संरक्षण आयोग

भारत सरकार

**********

बाल आयोग को शिकायत प्राप्त हुई थी जय श्रीराम बोलने पर बच्चों को प्रताड़ित किया है इसी की जांच के लिए आज आए थे जांच के उपरांत मिशनरी संस्था भारत माता कांवेंट स्कूल पर जेजे ऐक्ट की धारा 75 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है|

प्रेम सिंह धाकड़

अध्यक्ष 

बाल कल्याण समिति

विदिशा

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स