गंजबासौदा
राजीव गांधी जन चिकित्सालय को मिला नया प्रभारी
डॉक्टर प्रवेन्द तिवारी को बनाया गया बीएमओ डीएमओ बनते ही समस्त डॉक्टर स्टाफ डॉक्टर प्रवेन्द तिवारी का स्वागत किया
डॉ रविंद्र चिडार डॉक्टर नीलेश गुर्जर डॉ नितेश अहिरवार डॉ बृजेश अहिरवार प्रभारी प्रवेन्द तिवारी का स्वागत किया वहीं प्रभारी बनते ही तिवारी ने कहा हम सबके लिए ईमानदारी से नौकरी करना है और मैं भी नौकरी करूंगा समय पर आकर मरीज का उपचार करूंगा अस्पताल में सभी डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी इसी प्रकार में भी ड्यूटी करूंगा
वैदिक एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा
Post Views: 251