मतदाता जागरूकता विषय पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया

Picture of vedicexpress

vedicexpress

                          गंजबासौदा

शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंजबासौदा जिला विदिशा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत, मतदाता जागरूकता विषय पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l

पेंटिंग में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान केंद्र, मतदाता की ताकत, लोकतंत्र में मतदान के महत्व को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया ।

 कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन नीति आयोग के सदस्य गांधी फेलो श्री संतोष कुमार राय एवं मोहम्मद नौशाद विशेष रूप से उपस्थित रहे l उन्होंने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने एवं मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी l विद्यालय के निर्णायक दल श्रीमती समीक्षा जैन, भारती पंथी, पुष्पा तिवारी ,कविता द्विवेदी सरिता अग्रवाल ने निरीक्षण कर विजेताओं का चयन किया ।

 निबंध में प्रथम स्थान वंशिता विश्वकर्मा 12th कॉमर्स, द्वितीय स्थान सिद्धि दांगी 12th कॉमर्स तृतीय स्थान सौरभ साहू 12th कला ने प्राप्त किया l

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधु कुशवाहा 12th कॉमर्स , द्वितीय स्थान हर्षिता अहिरवार 11th कला , तृतीय स्थान रिया दांगी 12th कला ,और रोहित नाथ 11th कला ने प्राप्त किया l विद्यालय के प्राचार्य श्री एम सी शर्मा ,स्वीपप्रभारी श्री दिनेश ओझा , श्री निलेश अहिरवार श्री प्रशांत श्रीवास्तव ,श्री अनिल दुबे, श्री सचिन खापरे ,श्रीमती प्रीति सक्सेना, श्रीमती वंदना मिश्रा द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l स्वयंसेवक उदित रघुवंशी ,राजनंदन दांगी, सुमित शर्मा ,साहिल यादव ,रोहित रजक, विशाल अहिरवार का विशेष सहयोग रहा ।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स