गंजबासौदा
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गंजबासौदा जिला विदिशा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत, मतदाता जागरूकता विषय पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l
पेंटिंग में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान केंद्र, मतदाता की ताकत, लोकतंत्र में मतदान के महत्व को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया ।
कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन नीति आयोग के सदस्य गांधी फेलो श्री संतोष कुमार राय एवं मोहम्मद नौशाद विशेष रूप से उपस्थित रहे l उन्होंने विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने एवं मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी l विद्यालय के निर्णायक दल श्रीमती समीक्षा जैन, भारती पंथी, पुष्पा तिवारी ,कविता द्विवेदी सरिता अग्रवाल ने निरीक्षण कर विजेताओं का चयन किया ।
निबंध में प्रथम स्थान वंशिता विश्वकर्मा 12th कॉमर्स, द्वितीय स्थान सिद्धि दांगी 12th कॉमर्स तृतीय स्थान सौरभ साहू 12th कला ने प्राप्त किया l
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधु कुशवाहा 12th कॉमर्स , द्वितीय स्थान हर्षिता अहिरवार 11th कला , तृतीय स्थान रिया दांगी 12th कला ,और रोहित नाथ 11th कला ने प्राप्त किया l विद्यालय के प्राचार्य श्री एम सी शर्मा ,स्वीपप्रभारी श्री दिनेश ओझा , श्री निलेश अहिरवार श्री प्रशांत श्रीवास्तव ,श्री अनिल दुबे, श्री सचिन खापरे ,श्रीमती प्रीति सक्सेना, श्रीमती वंदना मिश्रा द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l स्वयंसेवक उदित रघुवंशी ,राजनंदन दांगी, सुमित शर्मा ,साहिल यादव ,रोहित रजक, विशाल अहिरवार का विशेष सहयोग रहा ।