*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर सेंट्रल जोन- 3 क्षेत्र अंतर्गत DCP श्री रियाज़ इकबाल द्वारा निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च*

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

 

पैदल फ्लैग मार्च, सेंट्रल जोन -3 भोपाल क्षेत्र अंतर्गत

*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर सेंट्रल जोन- 3 क्षेत्र अंतर्गत DCP श्री रियाज़ इकबाल द्वारा निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च*

आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज़ इकबाल के नेतृत्व में अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 3 शालिनी दीक्षित एवं एसीपी हनुमानगंज, कोतवाली, शाहजहानाबाद व RF के दो अधिकारी और 120 जवान तथा जोन -3 के समस्त थाना प्रभारी और 80 जिला बल के कर्मचारियों के साथ बड़े स्तर पर पैदल फ्लैग मार्च सिंधी कॉलोनी काजी कैंप व अंदर की समस्त गलियों से होते हुऐ टीला जमालपुरा , शाहजहानाबाद, कबीरपुर गौतम नगर जॉन 3 के समस्त थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्र धार्मिक स्थलों का जायजा लिया गया एवं संवेदनशील स्थानों पर रुक कर लोगों से चुनाव से संबंधित पूछताछ की ।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स