*शांतिपूर्ण स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन सम्पन्न कराने में निगरानी दलों की अहम भूमिका*
*एफएसटी एवं एसएसटी दलों को दिया प्रशिक्षण*
अनोखे लाल द्विवेदी
वैदिक एक्सप्रेस
भोपाल
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने स्टेटिकल सर्विलांस टीम (एसएसटी) और फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) को दिये जा रहे प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर दोनों दल के सदस्यों को दिये गये दायित्वों की बारिकियां बतायी। कलेक्टर ने कहा कि एसएसटी दल नाकों पर ठीक से चेकिंग करें एवं सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफ़ी करायें।एफएसटी और एसएसटी की टीम के साथ वीडियोंग्राफर की टीम सदैव साथ रहेगी, टीमों द्वारा की गई कार्रवाई की वीडियोग्राफी करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविशंकर राय एवं सभी एसडीएम भी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निगरानी दल एसएसटी एफएसटी की अहम भूमिका है। एफएसटी एवं एसएसटी दलों द्वारा उनके दायित्व का निर्वहन आयोग के नियमानुसार करें । प्रत्येक दिन की गयी कार्रवाई की सूची बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होंने दलों के प्रभारियों एवं कर्मचारियेां को उनके कर्तव्यों एवं अधिकारों के बारे में बताया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन, अवैध रूप से धनराशि व्यय करने, मतदाताओं को प्रलोभवन देने आदि से जुड़ी शिकायतें मिलेगी। इस पर किस तरह से कार्रवाई की जाए उसकी पूरी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में बताया गया कि कार्यवाही करने के लिए विभिन्न अधिनियमों के तहत प्रावधान किया गया है। उसके अनुरूप कार्रवाई दल द्वारा की जाये। प्रत्येक शिकायत पर 24 घंटे की समय सीमा में प्रतिवेदन देना आवश्यक रहता है।