गंज बासौदा
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव के सेवा निर्वती पर हुई एतिहासिक विदाई
रैली के रूप में ” हमारा प्राचार्य कैसा हो भार्गव सर जैसा हो” नारे लगाते हुए घर तक गए छात्र स्टाफ..
सभी डीजे की धुन पर हजारों की संख्या में छात्र, स्टाफ के लोग आतिशबाजी करते हुए हमारा प्राचार्य कैसा हो भार्गव सर जैसा हो नारे लगाते हुए 2 किलोमीटर दूर घर तक छोड़ने गए। रास्ते में श्री भार्गव का राज्य कर्मचारी संघ, मुस्लिम समाज, साहित्यकार संघ, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत कर एतिहासिक विदाई दी। श्री भार्गव को राष्ट्रपति पुरूस्कार के लिए मांग भी उठी है। कार्यक्रम का संचालन अभय शर्मा बंटी द्वारा किया गया।
जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा
Post Views: 411