*ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह संपन्न* *सर्वसम्मति से परशुराम जयंती के चार दिवसीय कार्यक्रम पर लगी मोहर*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह संपन्न*

________

*सर्वसम्मति से परशुराम जयंती के चार दिवसीय कार्यक्रम पर लगी मोहर*

___________________________________

*गुलाल के साथ फूलों से खेली गई होली*

______________________________________

गंजबासौदा– स्थानीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला स्थल पर ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर खूब गुलाल उड़ाई गई व पुष्प की पंखड़ियां के साथ होली मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर कलाकारों द्वारा फाग के गीत व भजनों की शानदार प्रस्तुति भी की गई। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम व वामन देव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधि विधान से पूजन अर्चन व स्वस्तिवाचन के साथ प्रारंभ हुआ। प्रारंभ में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संतोष शर्मा के द्वारा स्वागत भाषण व धर्मशाला निर्माण की रूपरेखा रखी गई व धर्मशाला निर्माण के लिए अब तक दान दाताओं से प्राप्त राशि का भी उल्लेख किया। श्री शर्मा ने बताया कि अभी 2300 वर्ग फिट जगह में निर्माण कार्य जारी है शीघ्र ही भव्य परशुराम भवन बन कर तैयार होगा। और हम भी गर्व से कहेंगे कि हम हमारी धर्मशाला में बैठे हुए हैं यह हमारा भवन होगा यह प्रत्येक ब्राह्मण का भवन होगा जिसमें हम अपने सभी मांगलिक कार्य भी कर सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित केशव शास्त्री महाराज ने स्पंबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के हित में अध्यक्ष संतोष शर्मा व उनकी टीम निरंतर अच्छा कार्य कर रही है। श्री शास्त्री ने कहा कि हमारा सपना था कि हमारी धर्मशाला हो जो अब पूर्ण होने जा रहा है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संतोष शर्मा के अलावा केशव शास्त्री, राजेश तिवारी, डॉक्टर के के तिवारी, मुन्ना लाल शास्त्री, देवेंद्र भार्गव, अभिषेक कृष्ण शास्त्री, ऋतुज एलिया, विपिन तिवारी, पवन रिछारिया, सौरभ शर्मा, चंद्रशेखर दुवे, आशीष दुवे, प्रकाश मिश्रा, यशवंत दुवे, पिंकू महाराज, गगन दुवे, सुमित मिश्रा , घनश्याम शर्मा,भानु शर्मा , नीलेश चतुर्वेदी, अरविंद दुवे, अनिल शर्मा पटवारी, गौरव शर्मा सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे। 

*परशुराम जन्मोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम पर लगी मोहर–*

पिछली बैठक में भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए चर्चा हुई थी परन्तु भव्य होली मिलन कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से चार दिवसीय कार्यक्रम पर मोहर लग गई। जिसमें प्रथम दिवस 27 अप्रैल को उपनयन संस्कार, 28 अप्रैल को माता रेणुका की पूजन मातृ शक्ति के द्वारा सुहाग पूजन के रूप में संपन्न होगी, 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की पूजन अर्चन अभिषेक व द्वारा का लोकार्पण के साथ भव्य वाहन रैली भी निकाली जायेगी, 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा नौलखी धर्मशाला सिरोंज चौराह से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई धर्मशाला स्थल पर भगवान की भव्य आरती के साथ समापन होगा।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स