होमगार्ड के जवानों ने नदी में डूब रहे बालक की रेस्क्यू कर बचाई जान..
—
विदिशा के बेतवा नदी के तट पर सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं, होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है इसी के चलते आज प्रातः होमगार्ड के जवानों ने एक बालक को पानी में डूबने से बचाया है।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री महेश हनोतिया ने बताया कि वर्तमान में पितृ पक्ष चल रहे हैं इस दौरान बेतवा नदी के तट पर बड़ी संख्या में आम जन स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसी के चलते आज रविवार की प्रातः 11 बजे के लगभग बेतवा नदी के बड़वाले घाट पर तीन बच्चे स्नान कर रहे थे तभी उनमें से एक 17 वर्षीय बालक अभिषेक पुत्र बृजेश रैकवार निवासी अरिहंत विहार नदी के गहरे पानी में डूबने लगा। पानी में डूब रहे बालक पर जैसे ही होमगार्ड के जवान वीरेंद्र, राजेश नामदेव, राहुल दांगी और दशरथ की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत नदी में छलांग लगा दी और बच्चे को पानी में डूबने से बचाया। बालक को पानी में से बाहर निकालने के तुरंत बाद प्राथमिक उपचार देते हुए बालक को कंधे पर रखकर उसके पेट से पानी बाहर निकाला गया। इसके उपरांत बालक को विदिशा के शासकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है, बालक का उपचार जारी है और उसकी हालत भी स्थिर है।
Jansampark Madhya Pradesh