*अभूतपूर्व जनसम्पर्क में भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह बड्डा को मिला आत्मीय प्रेम, घर घर हुआ भव्य स्वागत*
*********
गंजबासौदा:- चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी ने रेल्बे स्टेशन के समीप स्थित श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर पर विधिविधान से पूजन अर्चन कर नगर का जनसम्पर्क प्रारम्भ किया जनसम्पर्क के लिए सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे भाजपा कार्यकर्ता हाथ मे बड़े बड़े भाजपा के ध्वज लिये हुए थे जो आसमान में लहरा रहे थे भाजपा प्रत्यासी के साथ ढोल , डीजे के साथ दिल दिल घोड़ी भी आगे नाचते गाते चल रही थी नगर जनसम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्यासी का जगह जगह घर घर अभूतपूर्व स्वागत हुआ अनेक जगह उनकी आरती उतारी गई कई जगह लाडली वाहनों ने श्री बड्डा का तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया तो अनेक जगह छोटी छोटी कन्याओं ने लाडली लक्ष्मियों ने हरिसिंह बड्डा को विजयश्री प्राप्त करने का आर्शीवाद दिया| जनसम्पर्क रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग पर नेहरू चौक अम्बेडकर चौक , जयस्तम्भ चौक सावरकर चौक होते हुए गांधी चौक सिरोंज चौराहा पहुंचा फिर वापसी में रेल्बे स्टेशन पर जनसम्पर्क का समापन नुक्कड़ सभा के साथ हुआ| नुक्कड़ सभा को भाजपा नेता रोहित भावसार के साथ भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी ने सम्बोधित किया | भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री बड्डा ने कहा कि भाजपा का चुनाव जीतने का एक ही मंत्र है ‘बूथ जीता चुनाव जीता’ इसलिये अब सब कार्यकर्ता अपने अपने मतदान केंद्र को संभालें ओर विजय श्री दिलाएं क्योंकि अगर हम अपना बूथ जीत लेंगे तो निश्चित ही जीत हमारी ही होगी|
*जनसम्पर्क में रामधुन रही आकर्षक का केंद्र-*
लाउडस्पीकर के साथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने ऐतिहासिक जनसंपर्क किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिसिंह रघुवंशी के साथ-साथ भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे जिन्होंने एक-एक घर जाकर भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह रघुवंशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए वोट मांगे जनसंपर्क का मुख्य आकर्षण का केंद्र आर्केस्ट्रा के साथ भजन गायक द्वारा राम जी की जय जय कर करते हुए रामधुन के साथ अनेक श्रीराम के भजन रहे जिन्हें जगह-जगह सुनने के लिए जनसमुदाय एकत्रित होता दिखाई दिया जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रही|