*आईपीएस विद्यालय में आयोजित हुआ पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह*
नगर के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (आईपीएस विद्यालय) में नवरात्रि के उपलक्ष में एवं विदिशा जिले के प्रथम अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण (100 बेड) क्षमता वाले अरेरा हॉस्पिटल एंड कैथ लैब (विदिशा) के लोकार्पण उपरांत पत्रकार सम्मान समारोह रखा गयाl जिसका प्रारंभ मां दुर्गा के पूजन एवं आरती से हुआ l तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्य श्री रामकृष्ण रघुवंशी ने समस्त पत्रकारों का अभिनंदन किया एवं विद्यालय की उपलब्धियां पर भी प्रकाश डाला एवं अरेरा ट्रमा सेंटर (भोपाल) एवं अरेरा अस्पताल (विदिशा) के संचालक डॉक्टर अंकित शर्मा ने भी इस नवीन अस्पताल की आधुनिक सुविधाओं की जानकारी विस्तार से सभी को दी l नगर के सभी मीडिया साथियों का समय-समय पर विद्यालय परिवार को अमूल्य सहयोग देने के लिए प्राचार्य सर के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l
जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट