इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को मिला प्रथम पुरस्कार
इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर 3 डॉ. शिल्पी सिंह राजपूत और डॉ. रुख्शीन खान को प्रथम पुरस्कार।
इंदौर। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के जूनियर डॉक्टर्स को राज्य स्तरीय सम्मेलन की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। जबलपुर में 15वां एएमपीओजीएस राज्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रदेश और देश के विभिन्न डॅाक्टरों के साथ छात्रों ने भी हिस्सा लिया। इसमें गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम जैसे विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें एमजीएम इंदौर, जीएमसी भोपाल, एनएससीबी जबलपुर, बीएमसी सागर, एसएसएमसी रीवा, एलएनएमसी भोपाल, पीसीएमएस भोपाल, चिरायु भोपाल,सैम्स सहित प्रदेश के विभिन्न कॉलेज के पीजी छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर 3 डॉ. शिल्पी सिंह राजपूत और डॉ. रुख्शीन खान ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया, वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॅा.संजीव नारंग,मेडिकल कॉलेज डीन डॉ.जीएस पटेल, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.स्वाति प्रशांत ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करने पर विजेताओं को बधाई दी।