खेल महाकुंभ का हुआ आयोजन
गंज बासौदा–
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंजबासोदा द्वारा नगर में खेल महाकुंभ का किया आयोजन किया गया। खेल महाकुंभ का उद्घाटन गिरीश जी प्रदेश संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती और राजकुमार सिंह प्रांत शालेय कार्य प्रमुख द्वारा किया गया।खेल कुंभ में 200 से अधिक खेल जैसे रस्सा खींच, बाधा दौड़,साइकिल रेस,बोरा दौड़ प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें बासौदा नगर के करीब 1100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर जिला प्रचारक राकेश जी परमार,जिला शालेय कार्य प्रमुख हर्षित जी पाठक उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित क्रीड़ा भारती के प्रदेश संगठन मंत्री गिरीश जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहने के लिए मार्गदर्शित किया इस अवसर पर शहर के अनेक नागरिक बच्चों व विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए तारण तरण जैन पाठशाला ग्राउंड पहुंचे।