प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत अवसंरचना मिशन के कार्यो का शिलान्यास

Picture of मयंक सोनी

मयंक सोनी

प्रधानमंत्री जी द्वारा ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में
आयुष्मान भारत अवसंरचना मिशन के कार्यो का शिलान्यास

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ग्वालियर में दो अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत अवसंरचना मिशन अंतर्गत विदिशा एवं ग्वालियर मेडिकल कॉलेज तथा सात जिलो के निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे।
एनएचएम मिशन संचालक प्रियंका दास के द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शिलान्यास का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध मेडिकल कॉलेज परिसर में सुनिश्चित किए गए है।

रिपोर्टर मयंक सोनी

और भी

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम टेलर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित किया*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरूवार को नरसिंहपुर पहुंचकर बालाघाट में पदस्थ हाकफोर्स के निरीक्षक व मध्यप्रदेश के वीर सपूत श्री आशीष शर्मा के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर ‘वंदे मातरम 150’ अभियान का शुभारंभ किया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स