खादी हैंडलूम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार फिर खादी सप्ताह का आयोजन किया गया है।

Picture of vedicexpress

vedicexpress

खादी हैंडलूम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार फिर खादी सप्ताह का आयोजन किया गया है।

 1 सप्ताह तक चलने वाले इस खादी महोत्सव में रोज रंगारंग कार्यक्रम होंगे इसी श्रंखला में 3 नवंबर को खादी साड़ी, खादी कुर्ता व विभिन्न परिधान की नई श्रंखला को बढ़ाने के लिए भोपाल हाट में फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है। 

शो में महिलाओं को जोड़ने के लिए महिला संगठन WOW ग्रुप कॉर्डिनेट कर रहा है। शो के डिजाइनर शकील खान, शो के कोरियोग्राफर दी. रॉक, 

WOW की संचालिकाओं डॉक्टर रोमिका बिल्लोरे एवं प्रीति खरे द्वारा 25 बटालियन कैम्पस में पीपल्स थियेटर ग्रुप कि कार्यशाला मे दिनांक 30 /10/23 को ऑडिशन आयोजित किया गया जहां पर लगभग 50 प्रतिभागियों ने रैम्प वॉक कर फस्ट ऑडिशन दिया। ऑडिशन में 25 बटालियन कि पुलिस परिवार कि महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। सेकेंड ऑडिशन के लिए प्रतिभागियों का चुनाव कर 2 नवम्बर को रैम्प वॉक सिखाईं जाएंगी। चुनिंदा प्रतिभागी मॉडल के तौर पर आगामी 3 नवम्बर को होने वाले खादी रैंप वॉक फैशन शो में खादी परिधानों का प्रदर्शन एवं प्रमोशन करेंगी।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स