विदिशा
– हर साल की तरह इस बार भी वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई विघ्नहर्ता की स्थापन
– विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों में भी दिखा जबरदस्त जो
– पिछले 15 सालों से स्कूल में की जा रही है भगवान गणेश की स्थापना और 8 सालों के दौरान होता जा रहा भव्य आयोजन
विदिशा की एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज भगवान गणेश विघ्नहर्ता की प्रतिमा की स्थापना की गई स्थापना के पूर्व तमाम विद्यार्थी आकर्षक और परंपरागत वेशभूषा में भगवान गणेश को स्कूल तक लेकर ढोल नगाड़ों के आवाज के बीच भगवान गणेश की को स्कूल में प्रवेश कराया गया… इसके बाद भगवान को स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की गई… इसमें सभी विद्यार्थी और शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल थी…. स्कूल की प्राचार्य देवना अरोड़ा ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा अध्ययन करने के लिए भगवान गणेश की आराधना आवश्यक है…. भगवान सिद्धि और बुद्धि के दाता हैं…. उन्होंने बताया कि पिछले 15 सालों से लगातार स्कूल में भगवान गणेश की स्थापना कर विभिन्न आयोजन किए जाते हैं…. जिसमें नृत्य और अन्य प्रतियोगिताओं के अलावा बौद्धिक प्रतियोगिताएं भी होती हैं… तीन दिन प्रतियोगिताओं के अलावा बच्चों की पढ़ाई किसी प्रकार से बाधित न हो इस बात का भी ख्याल रखा जाता है…. उन्होंने बताया कि पिछले 15 सालों से अनवरत रूप से स्कूल में भगवान गणेश की स्थापना कर पूजा अर्चना की जा रही है…. वहीं बच्चों का उत्साह और शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साह देखते हुए पिछले 8 सालों के दौरान गणेश उत्सव और भव्यता के साथ मनाया जाने लगा है…. उन्होंने माना कि हमारा देश भारत विकसित देशों की श्रेणी में पहुंच चुका है…. चंद्रयान-3 की सफलता में विद्यार्थियों ने भगवान गणेश से ही आशीर्वाद लेकर इस कार्य को पूर्ण और सफलतापूर्वक किया था…. सूर्य के परीक्षण के लिए लांच किए गए आदित्य मिशन में भी भारतीय वैज्ञानिक अपनी बुद्धि और कौशल का परिचय दे रहे हैं…. वह भी भगवान गणेश की भक्ति से ही प्राप्त होती है… आज से लेकर 25 तारीख तक यहां भव्य आयोजन आरती और अन्य आयोजन किए जाएंगे… जिसमें विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए कई सांस्कृतिक आयोजन भी शामिल होंगे…साथ ही बच्चो के पालक भीइस आयोजन में शामिल होते हैं… उन्होंने बताया कि बच्चों में गणेश उत्सव के आयोजन को लेकर दो महीना से उत्सुकता शुरू हो जाती है और उनकी तैयारी भी तभी से प्रारंभ हो जाती हैं
विदिशा जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट