*भगवान परशुराम की निकली भव्य शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत*

*भगवान परशुराम की निकली भव्य शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत*

______________

भगवान परशुराम की प्रतिमा रही मुख्य आकर्षण का केंद्र

______________

पीले, लाल व केसरिया रंग के पारंपरिक वस्त्र धारण कर निकले विप्र, लगाए जयकारे

______________________________________

गंजबासौदा– भगवान परशुराम जन्मोत्सव अक्षय तृतीया पर ब्राह्मण समाज गंजबासौदा ने अध्यक्ष संतोष शर्मा व कार्यक्रम प्रभारी अरविंद दुवे के नेतृत्व में बुधवार की शाम भव्य चल समारोह निकाला गया जो कि सिरोंज चौराहा नौलखी धर्मशाला से प्रारंभ होकर गांधी चौक, सावरकर चौक, जय स्तंभ चौक, बरेठ रोड भावसार पुलिया होते हुए भगवान परशुराम मार्ग स्थित ब्राह्मण समाज की धर्मशाला स्थल पर भव्य शोभायात्रा का विश्राम हुआ जहां भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजन अर्चन होकर भव्य आरती उतारी गई। भव्य शोभायात्रा में भगवान परशुराम के वंशज पीले, लाल व केसरिया रंग के वस्त्र धारण किए हुए थे साथ ही मस्तक पर चंदन का तिलक व सर पर पगड़ी बांध हाथ में फरसा धारण कर पारंपरिक भेसभूसा में विप्र बंधु निकले जिनका जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। भव्य शोभायात्रा में आगे घोड़ा , बग्गी, बैंड बाजे, ढोल, डीजे चल रहे थे। ढ़पलों की ताल पर विप्र समाज के युवा अखाड़े में करतब दिखा रहे थे। भगवान परशुराम जन्मोत्सव के लिए मुख्य मार्ग होडिंग फ्लेक्स व अनेक भव्य द्वार से सजा हुआ था। भगवान परशुराम के प्राकट्योत्सव पर इस वर्ष ब्राह्मण समाज द्वार चार दिवसीय भव्य आयोजन किया जिसमें प्रथम दिवस ब्राह्मण बालकों का उपनयन संस्कार हुआ, दूसरे दिन मातृशक्ति द्वारा माता रेणुका का पूजन अर्चन किया गया, तृतीय दिवस की प्रातः भगवान परशुराम का विधि विधान से पूजन अर्चन व अभिषेक हुआ। शाम के समय भव्य दो पहिया व चार पहिया की वाहन रैली और भावसार पुलिया पर बने भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव द्वारा किया गया। चतुर्थ दिवस बुधवार को भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। चारों दिवस के सफल आयोजन के उपरांत ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री शर्मा व कार्यक्रम प्रभारी श्री दुवे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*भगवान परशुराम की प्रतिमा रही मुख्य आकर्षण का केंद्र–*

भगवान परशुराम अक्षय तृतीया के भव्य चल समारोह में विप्र बंधु पारंपरिक वस्त्र कुर्ता धोती पीले केसरिया रंग में धारण किए हुए थे जो कि आकर्षण का केंद्र रहा। इसी प्रकार जबलपुर से आए कलाकार श्रीराम सीता राधाकृष्ण व मां काली का रूप धारण कर अद्भुत नृत्य किया जो कि आकर्षण का केंद्र बना। साथ ही भव्य शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र रही भगवान परशुराम की भव्य आठ फिट ऊंची मूर्ति जो कि एक हाथ में धनुष व दूसरे में फरसा धारण किए हुए थे जो नगर में मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी जगह जगह नागरिकों ने भगवान परशुराम की आरती उतारी गई। 

*जगह जगह हुआ भव्य स्वागत–*

भगवान परशुराम जन्मोत्सव के भव्य चल समारोह में विप्र बंधुओं का जन सैलाब उमड़ा। चल समारोह में विप्र बंधुओं के साथ क्षेत्रीय हरिसिंह रघुवंशी, नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, देवेंद्र यादव,प्रेमनारायण विश्वकर्मा सहित अनेक जन प्रतिनिधि, नेता, समाज सेवी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। चल समारोह का जगह जगह नगर पालिका परिषद, रघुकुल युवा परिषद, व्यापार महासंघ, विश्वकर्मा पंचाल समाज, क्षेत्रीय राजपूत समाज,वार्ड पांच पार्षद राहुल ठाकुर, वार्ड 6 पूर्व पार्षद पृथ्वी रघुवंशी सहित अनेक सामाजिक व्यापारिक संगठनों ने भगवान परशुराम के भव्य चल समारोह का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।