*सेवाभारती विदिशा द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2024*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

                    सेवाभारती विदिशा

      द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह 2024

                प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी

विदिशा सेवाभारती विदिशा द्वारा 16 सेवा बस्तियों में संचालित संस्कार केंद्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी जो अनेक अभावो के बाद भी उच्च बौद्धिक क्षमता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त कर रहे है ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों क सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्र की बहनों द्वारा सरस्वती वंदना कर की गई 

इस अवसर पर शहर के विभिन्न समाजसेवी उपस्थित रहे।

जिसमे शरद स्मृति न्यास अध्यक्ष रामकिशोर जी अग्रवाल सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी जी प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन तिवारी जी संदीप डोंगर सिंह जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा महेंद्र रघुवंशी जी अतुल तिवारी जी 

विभाग संयोजक राजेश भार्गव जी ने सेवा भारती का विस्तृत परिचय देते हुए सेवा भारती कैसे और किस उद्देश्य से कम करती है सभी को अवगत कराया सुपोषण सप्ताह के अंतर्गत सुपोषण पर नाटक द्वार पोषण आहार पर संदेश दिया गया एवम् पोस्टर बनाकर जनजागरण रैली निकाली साथ ही केन्द्र के बच्चो ने अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए ।

भार्गव जी ने समाज सेवियों से अधिक से अधिक जुड़ने का आग्रह किया कार्यक्रम के दौरान समाज सेवियों द्वारा केन्द्र गोद लिए गए जिसमे नितिन महेश्वरी जी अतुल तिवारी जी सुशीला राजा ठाकुर जी ने केन्द्र गोद लेने को घोषणा की समाज सेवी नीता चतुर्वेदी जी ने बच्चों को मनमोहक उपहार दिए

इस अवसर पर सेवाभारती जिला अध्यक्ष राजेश माथुर जी ने पधारे अतिथि और सहयोग हेतु सभी का आभार प्रकट किया,,जिला उपाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में पधारी सभी बहनों का आभार प्रकट किया,

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आनंद सरण उपाध्यक्ष अमित कुशवाह जी अतिन जैन जी आकाश चौबे गोविंद विश्वकर्मा जी, डॉक्टर रूप सिंह रघुवंशी जी , संचालन और रूपरेखा सचिव ऋतु शर्मा जी द्वारा की गई साथ ही सृष्टि शर्मा ने सहयोग किया,,

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स