*जागरूक समाजसेवी की सूझबूझ से अपने परिजनों से मिला पाया गुमशुदा मानसिक विक्षिप्त युवक*
_________________________________________
*सिंधी समाज ने किया जागरूक समाजसेवी का सम्मान*
गंजबासौदा – विगत दिवस सोमवार को नगर के जागरूक युवा समाजसेवी अन्नपूर्णा सेवा समिति के संचालक गगन दुवे को 23- 24 वर्षीय एक युवक जो मानसिक रूप विक्षिप्त अवस्था में घूमता दिखाई दिया जो पिछले चार-पांच दिनों से गंजबासौदा में भूखा प्यासा घूम रहा था दुबे ने उस युवक से सहानुभूति पूर्वक बातचीत की एवं उसको भोजन कराया तत्पश्चात उसकी जानकारी मिलाकर उसको उसके परिजनों से मिलवाया।
ज्ञात हो कि मानसिक विक्षिप्त अवस्था में युवक पिछले चार पांच दिन से शहर में भटक रहा था लेकिन किसी का ध्यान उसकी ओर नहीं गया जब शहर के जागरूक युवा समाजसेवी ने जब यह भांपा की यह विक्षिप्त युवक परेशान है तब उन्होंने उससे बातचीत करने की कोशिश की बातचीत की तब परेशान युवक ने अपना नाम दीपक रेलवानी पिता राजकुमार रेलवानी बताया जिससे यह समझ आया कि यह शायद सिंधी समाज का है तब श्री दुवे ने इस बात की जानकारी शहर के सिंधी समाज के वरिष्ट लोगों को दी जिसके बाद सिंधी समाज के स्थानीय निवासी सुरेश तनवानी,राकेश कटारिया, श्याम वाधवानी, राम वाधवानी ने जय स्तंभ चौक पहुंचकर इस युवक से सिंधी भाषा में बात करके इस बात को पक्का किया कि वह सिंधी ही है ओर वह अपने आप को मुंबई ,कोलकाता एवं इंदौर का रहवासी बता रहा था इस घटना को दुवे व उनके सहयोगियों ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में डाला गया साथ ही युवक द्वारा बताए गए एक पते काटजू कॉलोनी इंदौर को अपने मित्रों के सहयोग से परीक्षण किया गया। श्री दुवे फिर इस युवक को लेकर शहर थाने पहुंचे ओर पूरे मामले की जानकारी से थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया साथ ही सिंधी समाज इंदौर एवं मुंबई के सामाजिक व्हाट्सएप ग्रुपों पर संदेश पहुंचाया गया व पुलिस के सहयोग से युवक के परिजनों का पता लगाने का भरचक प्रयास प्रारंभ किए। इसके साथ-साथ बासौदा के व्यापारिक व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी इस संदेश को तेजी से प्रसारित किया गया। इन संदेशों के माध्यम से युवक के माता-पिता इंदौर निवासी पाए गए एवं स्थानीय सिंधी समाज के लोगों तथा भाजपा नेता रोहित रघुवंशी के माध्यम से उनके परिजनों का संपर्क युवक से हुआ। तत्पश्चात उसके परिजन सोमवार प्रातः गंजबासौदा पहुंचे और अपने गुमशुदा युवक से मिल सके। अपने मानसिक विक्षिप्त बेटे से मिलकर माता पिता भावुक हो गए और उन्होंने शहर के युवा समाजसेवी श्री दुवे व स्थानीय सिंधी समाज का आभार जताया जिन्होंने उनके बेटे से मिलवाने में महती भूमिका निभाई।
*सिंधी समाज ने किया गगन दुबे का सम्मान–*
दीपक रेलवानी को शकुशल अपने परिजनों तक पहुंचाने के पश्चात स्थानीय सिंधी समाज ने युवा समाजसेवी पत्रकार गगन दुवे का सम्मान सिंधी धर्मशाला त्योंदा रोड पर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी सतपाल तनवानी ने दुवे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ एवं समाज सेवा की भावना के कारण एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक अपने परिजनों से मिल सका इसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। सिंधी समाज के सुरेश तनवानी ने गगन दुबे की सेवा भावना का सम्मान करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप खटवानी,कन्हैया लाल वासवानी, नानक मामा किशोर उद्यानी, सुरेश तनवानी, हशमत मामा,दिलीप तनवानी, राकेश कटारिया, मनोज वासवानी, श्याम वासवानी, राम बाधवानी,चेतन कटारिया, तरु खिलवानी सहित अनेक सिंधी समाज ने नागरिक उपस्थित रहे।