*पार्षद दल की बैठक लेकर सांसद भार्गव ने नगर जीतने की बनबाई योजना*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*पार्षद दल की बैठक लेकर सांसद भार्गव ने नगर जीतने की बनबाई योजना*

गंजबासौदा- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव गंजबासौदा प्रवास पर पहुंचे और उन्होंने अनेक बैठकों में हिस्सा लिया इसी दौरान सांसद भार्गव ने बरेठ रोड स्थित दादजी प्लाजा में नगर गंजबासौदा में नगर के पार्षदों की एक बैठक आयोजित की बैठक में उन पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया जो भाजपा के टिकिट से चुनाव लड़े लेकिन चुनाव में पराजित हो गए थे | सांसद श्री भार्गव में आयोजित बैठक में पार्षदों से बातचीत की ओर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नगर की भी भूमिका अहम रहे इसलिये रणनीति तैयार की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत सकें| इस दौरान सांसद भार्गव ने पार्षदों को संकल्प दिलाया कि हम अपना वार्ड भाजपा को जिताएंगे पार्षदों ने भी सांसद को भरोसा दिलाया कि हम अपने अपने वार्ड में भाजपा को जीत दिलाएंगे साथ पार्षदों ने वार्ड जीतने का संकल्प लेते हुए अपने अपने वार्ड की मतों की संख्या भी लिखवाई इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद श्री भार्गव के साथ गुजरात के सोमनाथ से पधारे प्रवासी विधायक मान सिंह , नपा अध्यक्ष श्रीमती शशि यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जीतेन्द्र मैना, चन्द्र शेखर दुवे, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सन्नी भावसार सहित नगर के सभी वार्डो के पार्षद उपस्थित रहे|

*युवा मोर्चा ने वार्ड 7 तो महिला मोर्चा ने वार्ड 21 में किया सम्पर्क-*

शहर में महिला मोर्चा व पुरुष दल युवा मोर्चा के साथ अलग अलग छोर से प्रचार प्रसार के साथ जन सम्पर्क में जुटे हुए हैं और भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी बड्डा के समर्थन में आने बाली 17 तारीख को कमल के फूल के सामने बाला बटन दवाने की अपील कर रहे हैं| इस दौराम महिला मोर्चा आज वार्ड क्रमांक 21 में रजौदा रोड सहित अनेक स्थानों पर जन सम्पर्क किया व युवा मोर्चा सहित भाजपा पुरुष दल ने वार्ड क्रमांक 7 में सम्पर्क किया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता नेता उपस्थित थे| साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्यासी हरिसिंह रघुवंशी द्वारा आज त्योंदा मंडल के अनेक गांव में पहुंचकर जन सम्पर्क किया व ग्रामीणों को भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैसी योजना बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स