*एनसीपीसी आर की बेंच*
*आयोजित*
*आयोगाध्यक्ष कानूनगो स्वंय कर रहे जनसुनवाई*
*************************
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो आज बेंच में आवेदकों की सुनवाई स्वंय कर रहे है कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि एनसीपीसीआर की बेंच मानस भवन मे आयोजित की गई है। बाल अधिकारो के उल्लंघन खिलाफ शिकायतो के निवारण एवं बच्चों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित किए जाने हेतु उक्त बेंच समय पर शुरू हुआ कलेक्टर श्री भार्गव ने विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे बेंच में उपस्थित होकर प्राप्त विभागीय शिकायतो का निराकरण भी किया गया
जिला ब्यूरो अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट
Post Views: 324