*ऐतिहासिक विजय के उपरांत प्रथम बासौदा नगर आगमन पर शिवराज का हुआ भव्य स्वागत* ** *बासौदा की जनता मेरे हृदय में बास करती है–शिवराज सिंह*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*ऐतिहासिक विजय के उपरांत प्रथम बासौदा नगर आगमन पर शिवराज का हुआ भव्य स्वागत*

******

*बासौदा की जनता मेरे हृदय में बास करती है–शिवराज सिंह*

******

*बासोदा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा, मुझे मेरी बहनों को लखपति बहना बनाना है–शिवराज*

गंजबासोदा– लोकसभा चुनाव में गंजबासोदा विधान सभा में मिली ऐतिहासिक विजयश्री के उपरांत नागरिकों का आभार अभिवादन करने पंजाब मेल एक्सप्रेस से गंजबासोदा पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बासोदा वासियों ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक भव्य स्वागत किया। पंजाब मेल एक्सप्रेस से श्री चौहान सुबह करीब 11:30 बजे गंजबासोदा पहुंचे,उनके उनकी धर्म पत्नी साधना सिंह चौहान व प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल भी पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा जन सहित गणमान्य नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर हार फूल मालाओं से अपने जन नायक का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता बड़े बड़े भाजपा के ध्वज लेकर पहुंचे थे ढोल तासे बज रहे थे और नागरिक नारे लगा रहे थे की मामा तुम राज करो हम तुम्हारे साथ हैं। 

स्वागत के लिए रेल्वे स्टेशन पर नागरिकों का हुजूम इतना था की शिवराज को रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलने में ही आधा घंटा से अधिक लग गया। रेल्वे स्टेशन से मुख्य मार्ग होते हुए शिवराज मानस भवन पहुंचे मुख्य मार्ग पर दर्जनों जगह शहर के गणमान्य नागरिक, राजनैतिक, सामाजिक,धार्मिक व्यापारिक संगठनों ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान भारत सरकार में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत किया। मानस भवन पहुंचते ही सर्व प्रथम युवा मोर्चा ने गुलाब की पुष्प पंखुड़ी की वर्षा की श्री चौहान ने अपनी लाडली बहनों को भांजे भाजियों को प्रणाम करते हुए मंच पर पहुंचे जहां पर श्री शिवराज का स्वागत एक बड़ी माला से बासोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिसिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, नपा अध्यक्ष शशि यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी ने सामूहिक रूप से सभी जनता व कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया। शिवराज ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सर्व प्रथम कन्या पूजन कर आर्शीवाद लिया कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने स्वागत भाषण दिया व क्षेत्र के विकास के लिए एक मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशी,कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, नपा अध्यक्ष शशि यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, जिला परिषद सदस्य गायत्री रघुवंशी,वरिष्ट भाजपा नेता राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जितेंद्र मैना, योगेंद्र सोलंकी, जिला मंत्री चंद्रशेखर दुवे, मीडिया प्रभारी देवेंद्र रघुवंशी देबू , मंडल अध्यक्ष सौरभ भावसार,स्वप्निल जैन, राकेश खटीक सहित अनेक भाजपा जन उपस्थित रहे भव्य कार्यक्रम का संचालन रोहित भावसार व अनूप शर्मा द्वारा किया गया।

 *बासौदा का करूंगा सर्वांगीण विकास,बहनों को लखपति बहन बनाने का है संकल्प* 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की गंजबासौदा और विदिशा का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। आज विदिशा के कार्यक्रम के पश्चात विदिशा गंजबासौदा के विकास का रोड मैप तैयार किया जाएगा एवं इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की जाएगी। क्षेत्र में सिंचाई की योजनाओं को विस्तार दिया जाएगा। बासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी के मांग पत्र पर बोलते हुए कृषि मंत्री बोले कि छोटे-छोटे डेम बनाकर सिंचाई की व्यवस्था सुगम बनाई जाएगी। अब प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार का भी सीधा नाता गंजबासौदा और विदिशा से हो गया है। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। शिवराज बोले की 

बासोदा की जनता उनके ह्रदय में बस्ती है इसलिए बासोदा की जनता को कभी कोई कष्ट नहीं होने दूंगा बासोदा ने मुझे 88 हजार मतों की रिकार्ड जीत दिलाई है इसलिए बासोदा की जनता को में झुक कर प्रणाम करता हूं। शिवराज ने लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा की लाडली बहनों को लखपति बहन बनाना है इसलिए में दिन रात मेहनत कर रहा हूं दिल्ली भी गया हूं तो केवल कुर्सी तोड़ने नहीं गया हूं मेरा संकल्प है की में बहनों को लखपति बनाऊंगा इसके लिए में अधिकारियों से योजना तैयार कराने के लिए भी बोल रहा हूं।

 *पारिजात बेलपत्र सहित आठ पौधों का किया रोपण–*

कार्यक्रम के उपरांत श्री चौहान ने पंचतत्व संस्था के माध्यम से पारिजात,बेलपत्र, गुलमोहर, कचनार, आंवला आदि के 8 पौधों का पौधारोपण किया। कार्यक्रम में भाजपा नेता राजेश तिवारी ने कृषि मंत्री से डबल डेकर चने काबली चना की पैदावार एवं इसके लिए आवश्यक संसाधनों जिले में विकसित करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि डबल डेकर चना बड़ी ही उन्नत किस्म का अनाज है ‌। इसकी मांग विदेशी क्षेत्र में बहुतायत में है। जिससे किसानों को भी इसकी अच्छी कीमत मिलती है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स