*विधायक ने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया*  लंबे समय से थी सड़क निर्माण की मांग,जनता ने जताया विधायक का आभार*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

भूमिपूजन कार्यक्रम ____________ एक करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से 7 मीटर चौड़े व 11 सौ मीटर लंबे आर सी सी सड़क का निर्माण सिद्धेश्वर महादेव मंदिर से वैष्णो श्री गार्डन तक होना है। जिसका आज भूमिपूजन माननीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी जी द्वारा किया गया।

                       भूमिपूजन कार्यक्रम
___________________________________________

*सड़क के भूमि पूजन पर बोले विधायक गुणवत्ता पूर्ण हो निर्माण*

_____________________________________________

*विधायक ने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया* 

 

लंबे समय से थी सड़क निर्माण की मांग,जनता ने जताया विधायक का आभार

गंजबासोदा

बहुप्रतीक्षित सड़क सिद्धेश्वर महादेव मंदिर वरेठ रोड से वैष्णो श्री गार्डन काली पठार तक लगभर 11 सौ मीटर लंबे व 7 मीटर चौड़े सड़क जिसकी अनुमानित लागत करीब 1 करोड़ 82 लाख रुपए है उस सड़क के निर्माण के लिए आज क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने आज क्षेत्र के एसडीएम विजय राय व लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जी टी नारखेड़े की उपस्तिथि में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेंद्र रघुवंशी, वरिष्ट भाजपा नेता राजेश तिवारी, जितेंद्र मैना, शैलेंद्र रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष सौरभ भावसार, महामंत्री स्वप्निल जैन, राकेश खटीक, मनीष विश्वकर्मा ,क्षेत्र के सरपंच अशोक कुशवाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा जन उपस्थित थे। भूमिपूजन के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सहित भाजपा नेताओं ने मंगल मूर्ति श्री गणेश जी की प्रतिमा की विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ किया। तदपश्चत सरपंच अशोक कुशवाह सहित ग्रामीणों ने विधायक श्री रघुवंशी सहित सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक ने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रघुवंशी ने उद्बोधन देते हुए अधिकारियों व ठेकेदार को भी निर्देशित किया श्री रघुवंशी ने कहा की सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो सड़क निर्माण ऐसा हो की सड़क 5 –10 साल चले। श्री रघुवंशी ने कहा की इस सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी जब में पहले विधायक था तब से यह मांग थी जिसे मैंने विधायक बनते ही सबसे पहले किया है। अब विकास का पहिया नहीं रुकेगा धीरे धीरे सब काम होंगे। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने एक मंगल भवन व उपस्थित स्थल पर स्ट्रीट लाइट की भी मांग की जिसे क्षेत्रीय विधायक ने तत्काल मानते हुए घोषणा की और सीघ्र ही मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स