सेवा भारती मध्यभारत*
*जिला विदिशा*
*सुपोषित भारत-समर्थ भारत*
सुपोषण सप्ताह के अंर्तगत वर्षाना हायर सेकेंडरी स्कूल बंटी नगर में सेवा भारती विदिशा द्वारा सुपोषण की गोष्ठी एवम् स्वास्थ शिविर का आयोजन रखा गया
कार्यक्रम की रूपरेखा ऋतु शर्मा जी द्वारा रखी गई जिसमे नगर पालिका प्रीति शर्मा जी ने कैसे आप स्वस्थ रह सकते हैं बच्चों को बताया साथ ही आयुष विभाग के डॉक्टर अर्चना सिंह जी आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मेघा जैन ने बच्चों को पोषण संबंधित जानकारियां दी 100 से अधिक बच्चों सहित स्कूल स्टाफ का भी चेकअप लिया साथ ही किशोरियों को मासिक धर्म में आने वाली परेशानियों के बारे में बताया और जिन किशोरियों में एनीमिया या मासिक धर्म संबंधित समस्या पाई गई उनको दवाई दे उचित खान पान की सलाह दी गई साथ ही बाकी लोगों को भी को भी जरूरत अनुसार दवाई उपलब्ध कराई गई इस मौके पर सेवा भारती जिला उपाध्यक्ष श्रीमति राजबाला बघेल जी समाजसेवी सास्वत शर्मा जी ने भी उचित खान पान और उचित दिनचर्या की जानकारी दी विद्यालय प्रधानाचार्य सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही आयुष स्टाफ से श्री गजराज सिंह जी श्रीमती रानी तोमर जी ने भी सहयोग दिया,,