राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवसर पर विदिशा विभाग के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत कुटुंब गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विदिशा

राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवसर पर विदिशा विभाग के कुटुंब प्रबोधन गतिविधि के अंतर्गत, रविवार 25 जनवरी 2026 को परिणय गार्डन में कुटुंब गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें श्री प्रदीप मित्तल जी,घनश्याम बंसल जी और मनमोहन अग्रवाल जी के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक खुमान सिंह जी और मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्र सेविका समिति की ग्वालियर विभाग की सह कार्यवाहिका श्रीमती अंजली भार्गव जी उपस्थित रहीं।श्रीमती सुमन सोनी जी द्वारा कार्यक्रम की भूमिका रखने के पश्चात प्रदीप मित्तल जी ने अपने उद्बोधन में संयुक्त परिवार के लाभ बताये तो वहीं घनश्याम जी बंसल ने एक छत एक चूल्हे की महत्ता बताते हुए साथ रहने रहस्य बताया।मनमोहन जी अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त परिवार में कार्य विभाजन की कयक महत्ता है।सभी वक्ताओं ने अपबे निजी अनुभव भी साझा किये।मुख्य वक्ता श्रीमती अंजली भार्गव जी ने बताया कि समिति कुटुंब प्रबोधन को लेकर काम किस तरह कर रही है।अपने निजी अनुभव को साझा करते हुए अंजलीजी ने संयुक्त परिवार से मिलने वाली पारिवारिक सुरक्षा, संस्कार पोषण अवसाद मुक्ति आदि के विषय को लेकर चर्चा की।सेवा भारती से आये हुए बच्चों ने एकल परिवार और संयुक्त परिवार के विषय को लेकर सुंदर नाटक प्रस्तुति दी।श्रीमती पूनम शर्मा जी के नृत्य समूह की बच्चियों ने भी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।बच्चों को पुरुस्कार वितरण किरण अग्रवालजी अनीता बंसलजी द्वारा किया गया।कार्यक्रम के बिंदुओं को लेकर ऋतु शर्मा जी द्वारा प्रश्नोत्तरी भी की गई।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और राष्ट्र सेविका समिति का ध्येय पंच परिवर्तन को ध्यान रखते हुए कार्यक्रम पश्चात हुए भोजन में लगभग 100 परिवार अर्थात 250 के निकट संख्या में समरसता के भाव से एक साथ भोजन किया और प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण को ध्यान रखते हुए भोजन पत्तों के पत्तल में परोसा गया।नागरिक शिष्टाचार और स्व के बोध को लेकर भी चर्चा हुई।कार्यकम की जानकारी राष्ट्र सेविका समिति,नगर कार्यवाहिका श्रीमती आशा बघेल जी द्वारा दी गयी।




