*विजय दशमी के अवसर पर संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन**संघ की 99 वर्षों की साधना व तपस्या का परिणाम है की आज कश्मीर से धारा 370 हटी व श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ – विमल गुप्ता*

Picture of vedicexpress

vedicexpress

 

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ*

*गंजबासोदा*

____________________

 

*संघ की 99 वर्षों की साधना व तपस्या का परिणाम है की आज कश्मीर से धारा 370 हटी व श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हुआ – विमल गुप्ता*

__________

*विजय दशमी के अवसर पर संघ ने निकाला विशाल पथ संचलन*

_________

*99 वर्ष पूर्ण कर 100 वे वर्ष में संघ ने किया है प्रवेश–गुप्ता*

_______________________________________

गंजबासोदा– विजय दशमी के पावन शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर में एक विशाल पथ संचलन का आयोजन किया। जिसमें संघ के हजारों स्वयंसेवक गणवेश धारण कर हाथ में दंड लेकर भारत माता का जय गान करते हुए निकले संघ के पथ संचलन में भगवा ध्वज के साथ संघ का घोस भी चल रहा था। चार किलो मीटर की दूरी में संघ के स्वयंसेवको का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। राजेंद्र नगर सी एम राइज स्कूल से प्रारंभ होने बाला पथ संचलन देहात थाने के रास्ते सिरोंज चौराहे होते हुए सावरकर चौक , जय स्तंभ चौक , त्योंदा रोड , मील रोड विशन जी भाई चौक से रेल्वे स्टेशन मार्ग होते हुए लाल परेड ग्राउंड पहुंचा जहां ध्वज प्रणाम के साथ पथ संचलन का समापन हुआ। ज्ञात हो की विजय दशमी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस होता है इस वर्ष संघ की स्थापना हुए 99 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और संघ ने अपने 100 वे वर्ष में प्रवेश किया है। विजय दशमी पर स्थापना दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष संघ पथ संचलन का आयोजन करता है व पथ संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता द्वारा उद्बोधन भी दिया जाता इस वर्ष मध्य भारत प्रांत के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने संघ के हजारों स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा की हमने अभी नौ दिन शक्ति की आराधना की है और आज असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजय दशमी मना रहे हैं।बीच के कुछ कालखंड में हमने शक्ति की आराधना करना कुछ कम कर दिया था जिसका परिणाम यह हुआ की हमने लम्बे समय संघर्स किया और हम लंबे समय पराधीन भी रहे। प्रांत प्रचारक श्री गुप्ता ने कहा की बासौदा शूरवीर पराक्रम करने बालों की भूमि रही है इस भूमि पर वीर सावरकर भी पधारे थे यह पुण्य भूमि है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की संघ का अंतिम उद्देश्य है भारत माता की जय। इसी के लिए संघ पिछले 99 वर्षों की साधना व तपस्या कर रहा है और अब इसका परिणाम भी सामने आने लगा है कश्मीर से धारा 370 हटी है और अब वहां शान से भारत वासी भारत माता की जय गान करते हैं वरना एक समय ऐसा भी था जब कुछ लोग कश्मीर को भारत का हिस्सा कहने में भी संकोच करते थे।साथ ही श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होना हमारा सौभाग्य है। इसीलिए आज लोग गर्व से कहते हैं हम हिंदू हैं। प्रांत प्रचारक गुप्ता ने चिंता व्यक्त करते हुए यह भी कहा की इस देश के युवाओं को नशे का आदि करने का सड़यंत्र भी चल रहा है। हमे ऐसे प्रयास करना चाहिए जिससे युवा नशे से दूर रहे और हमारा समाज मुक्त हो सके। उन्होंने कहा की हमें सभी स्त्रियों को अपनी मां के समान मानना चाहिए व दूसरे के धन को मिट्ठी के समान मानना चाहिए यही संघ है। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की आज समाज में सहभोज की आवश्यकता नहीं अपितु अब समाज में सहज भोज की आवश्यकता है।स्वदेशी वस्तुओं को अपनाओ यह हमें संकल्प लेना चाहिए। नागरिक अधिकार का उल्लेख करते हुए वह बोले की मत अधिकार का उपयोग राष्ट्रहित में करना ही हमारा सबसे बड़ा नागरिक अधिकार है। बौद्धिक उद्बोधन के समय मुख्य वक्ता मध्य भारत प्रांत के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता के साथ मंचासीन थे विनोद शाह माननीय जिला संघ चालक, राजेंद्र चौरसिया माननीय नगर संघ चालक, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप श्रीमती विनीता गोयल मंच पर उपस्थित रही। 

*जगह जगह हुआ भव्य स्वागत–*

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी निकलने वाले विशाल पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। शहर के अनेक सामाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन, व्यापारिक संगठनों के अलावा अनेकों नागरिकों ने भारत माता के वीर सपूतों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स