विधायक प्रवास कार्यक्रम के तृतीय दिवस ग्रामीण मंडल की बैठक समेत हुए अनेक कार्यक्रम

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*विधायक प्रवास कार्यक्रम के तृतीय दिवस ग्रामीण मंडल की बैठक समेत हुए अनेक कार्यक्र*

******

*स्वसहायता समूह के सदस्यों के साथ भोजन, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों से चर्चा व गणमान्य नागरिकों के घर पहुंचकर की मुलाका*

*****************************

गंजबासौदा- भारतीय जनता पार्टी केंद्र की योजना से गंजबासौदा ग्यारसपुर विधानसभा में सात दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा से डॉक्टर मनोज प्रजापति पधारे हुए हैं जो सतत गंजबासौदा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर निरन्तर चर्चा कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्तिथि सुद्रण बनाने में प्रयासरत हैं इसी क्रम में तृतीय दिवस सर्वप्रथम डॉक्टर प्रजापति ने ग्रामीण मंडल की एक बैठक स्थानीय रघुवर गार्डन में आयोजित की जहां पर उपस्थित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और भारतीय जनता पार्टी कि संगठनात्मक स्थिति को सुद्रण बनाने के लिए व आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की अपील की इसी क्रम में डॉक्टर प्रजापति ने ग्रामीण मंडल में निवासरत जनप्रतिनिधियों की भी बैठक ली उनकी समस्याएं सुनी व भाजपा को मजबूत बनाने के लिए उनसे सुझाव भी मांगे साथ ही अनेक दिशा निर्देश देते हुए क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की भी अपील की डॉक्टर प्रजापति ने दोपहर में भोजन के समय स्वसहायता समूह के सदस्यों के साथ मुलाकात की तत्पश्चात बरेठ रोड कालाबाग में स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से मुलाकात कर चर्चा की साथ ही डॉक्टर प्रजापति ने ग्रामीण मंडल में निवासरत अनेक वरिष्ठ नागरिकों के घर पहुंच कर मुलाकात की ज्ञात हो कि भाजपा का 21 अगस्त से सात दिवसीय विधायक प्रवास कार्यक्रम चल रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश समेत अनेक राज्यों के विधायक मध्य प्रदेश की सभी विधानसभाओं में पहुंचे हैं और स्थानीय स्तर पर अलग अलग नेताओ से कार्यकर्ताओं से व गणमान्य नागरिकों से मिलकर वस्तु स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं जिसे वह केंद्रीय नेतृत्व को सौपेंगे इसी कार्य हेतु डॉ प्रजापति बासौदा पधारे विधानसभा में पधारे हैं| ग्रामीण मंडल की बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के विधायक डॉ मनोज प्रजापति के साथ स्थानीय विधायक लीना जैन , पूर्व विधायक अजय सिंह रघुवंशी, पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश तिवारी , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, विधानसभा प्रभारी हरिसिंह कक्का, विधायक प्रवास कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र वर्मा, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव समेत अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे|

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स