“पंचतत्व ने यह ठाना है, हर हाथ से पौधा लगाना है ” अभियान के अंतर्गत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए.

Picture of vedicexpress

vedicexpress

25 पौधों का किया रोपण

“पंचतत्व ने यह ठाना है, हर हाथ से पौधा लगाना है ” अभियान के अंतर्गत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए.

गंज बासौदा, बर्रीघाट रोड स्थित चौरावर में क्रेशर यूनियन के सदस्यों ने ओर पंचतत्व संरक्षण समिति ने जामुन,पीपल,आम,सीताफल,बरगद,नीम, बेलपत्र, आंवला,गुलमोहर ओर सप्तपर्णी जैसे किस्मों के 25 पौधों का रोपण किया, जिनके संरक्षण की जवाबदारी क्रेशर यूनियन के सदस्यों ने ली है ,विदित हो यूनियन के सदस्यों ने क्रेशर क्षेत्र में एक लगभग 15000 वर्गफिट की जगह को चारों ओर जाली लगाकर भैरोंबाबा एवं सिद्ध बाबा स्थल बनाया है, इसी बाउंड्री के अंदर पौधों को लगाया गया है, यूनियन के सभी सदस्यों ने इन पौधों को सुरक्षित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया है, पौधे पंचतत्व समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय सोलंकी ने उपलब्ध कराएं हैं .इस अवसर पर पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज राठौर,संजय भंडारी, मंगल सिंह राजपूत, ईश्वर सिंह, मुकेश रघुवंशी, अब्दुल मतीम, जीवन वैष्णव, अनंत सिंह, गोलू यादव, झब्बू, राकेश आदि उपस्थित थे।

और भी

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम टेलर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित किया*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरूवार को नरसिंहपुर पहुंचकर बालाघाट में पदस्थ हाकफोर्स के निरीक्षक व मध्यप्रदेश के वीर सपूत श्री आशीष शर्मा के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर ‘वंदे मातरम 150’ अभियान का शुभारंभ किया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स