25 पौधों का किया रोपण
“पंचतत्व ने यह ठाना है, हर हाथ से पौधा लगाना है ” अभियान के अंतर्गत विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए.
गंज बासौदा, बर्रीघाट रोड स्थित चौरावर में क्रेशर यूनियन के सदस्यों ने ओर पंचतत्व संरक्षण समिति ने जामुन,पीपल,आम,सीताफल,बरगद,नीम, बेलपत्र, आंवला,गुलमोहर ओर सप्तपर्णी जैसे किस्मों के 25 पौधों का रोपण किया, जिनके संरक्षण की जवाबदारी क्रेशर यूनियन के सदस्यों ने ली है ,विदित हो यूनियन के सदस्यों ने क्रेशर क्षेत्र में एक लगभग 15000 वर्गफिट की जगह को चारों ओर जाली लगाकर भैरोंबाबा एवं सिद्ध बाबा स्थल बनाया है, इसी बाउंड्री के अंदर पौधों को लगाया गया है, यूनियन के सभी सदस्यों ने इन पौधों को सुरक्षित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया है, पौधे पंचतत्व समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय सोलंकी ने उपलब्ध कराएं हैं .इस अवसर पर पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी, प्रमोद सिंह राजपूत, मनोज राठौर,संजय भंडारी, मंगल सिंह राजपूत, ईश्वर सिंह, मुकेश रघुवंशी, अब्दुल मतीम, जीवन वैष्णव, अनंत सिंह, गोलू यादव, झब्बू, राकेश आदि उपस्थित थे।