*पंचतत्व ने 2000 मिट्टी से बने गणेश का किया वितरण* 

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*पंचतत्व ने 2000 मिट्टी से बने गणेश का किया वितरण* 

गंज बासौदा। पर्यावरण संरक्षण एवं संबर्द्धन के लिये समर्पित संस्था पंचतत्व संरक्षण समिति ने गणेशोत्सव के अवसर पर दो हजार मिट्टी से निर्मित इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं का नागरिकों के लिये निःशुल्क वितरण किया.इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी,गणमान्य नागरिक अतिथियों के रूप में उपपस्थित रहे.जिन्होंने पंचतत्व के अभियान की सराहना करते हुए सभी से मिट्टी की इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं स्थापित करने की अपील की.

उल्लेखनीय है कि गणेशोत्सव के अवसर पर बड़ी संख्या में पीओपी की रासायनिक रंगों से सजी गणेश प्रतिमाएं बाजारों में बिकती हैं जिन्हें लोग स्थापित कर पूजते हैं और ये सभी प्रतिमाएं नदियों और जलाशयों में विसर्जित कर दी जाती हैं. जो कि जलप्रदूषण का एक बड़ा कारण बन असंख्य जलीय जीवों की मृत्यु का सबब बनती हैं. यह प्रदूषित जल मनुष्यों के लिये भी अनेकों रोगों का कारण बन रहा है.

इसी के प्रति जनजागरण के उद्देश्य से बीते अनेक वर्षों से पंचतत्व निःशुल्क गणेश प्रतिमाओं का वितरण करती आ रही है. इस वर्ष यह आयोजन श्री शीतला शक्ति धाम धर्मशाला परिसर में आयोजित किया गया.कार्यक्रम के अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादोन, विधायक हरिसिंह रघुवंशी,नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव,जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी, पूर्व विधायक निशंक जैन,बरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र वर्मा,जगदीश गुप्ता,देवेन्द्र यादव,राजेश तिवारी,एसडीएम विजय राय, बरिष्ठ पत्रकार गोविंद नायक,विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र रघुवंशी मौजूद थे.

  कार्यक्रम का आरम्भ पृथ्वीपूजन ,गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया.समिति सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत पुष्पहारों व पुष्पगुच्छों से किया .ततपश्चात पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह दांगी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि समिति आज मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण करने जा रही है. हम प्रतिवर्ष यह आयोजन इस आशा और उम्मीद से करते हैं कि पीओपी से बनी प्रतिमाओं और उनमें लगने वाले हानिकारक ज़हरीले रंगों से हमारी नदियां और जलाशय प्रदूषित न हों.लाखों-लाख जलीय जीवों को असमय मौत से बचाया जा सके और इसके ख़तरनाक परिणामों के प्रति जनजागरण किया जा सके क्योंकि अंततः यह प्रदूषित जल हम मनुष्यों के लिये भी हमारी कल्पना से भी ज़्यादा नुकसान दायक है. 

जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादोन ने प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्य रूप से पौधारोपण की बात कही जबकि विधायक हरि सिंह रघुवंशी ने पंचतत्व के पर्यावरण संरक्षण के कार्यों की प्रशंसा करते हुये नदियों एवं तालाबों को प्रदूषण से बचाने की अपील की.पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा कि वे सदैव ही पंचतत्व का सहयोग करते रहे है और आगे भी सहयोग करते रहेंगे.उन्होंने पंचतत्व के पॉलिथिन के विरूद्ध चलाये गए अभियानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इस हेतु हर सम्भव मदद करेंगे .समिति चाहे कपड़ों के थैलों का निःशुल्क वितरण करे या स्टील के बर्तनों का क्रय करे वे इसमें सहयोग करने के लिये बचनबद्ध हैं.

नगरपालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव ने पंचतत्व के सालभर चलने वाले कार्यक्रमों को सराहते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया.जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी ने कहा कि हम सभी को मिट्टी से निर्मित गणेशजी ही स्थापित करना चाहिये.उन्होंने पंचतत्व के सन्देश-माटी के ही बने गणेश की सराहना करते हुए कहा कि मूर्तियों में फूलों के बीज भी रखना चाहिये और मूर्तियों का विसर्जन नदियों में न करते हुए घर में गमलों में ही करना चाहिये.

एसडीएम विजयराय ने पीओपी की मूर्तियों के नुकसान को रेखांकित करते हुए कहा कि ये मूर्तियां सिर्फ जलीय जीवों के लिये ही नहीं हम सभी के लिये हानिकारक हैं.

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी ने सभी सनातनी त्यौहार जोरशोर से मनाने की बात करते हुए कहाकि हमें पर्यावरणीय हितों का भी ध्यान रखना चाहिये.

बरिष्ठ पत्रकार गोविंद नायक ने भी पंचतत्व के पर्यावरण हितैषी कार्यों, पौधारोपण ,पशु-पक्षियों के दाना-पानी की निःशुल्क व्यवस्था करने की प्रशंसा करते हुए सदैव समिति के सहयोग करने की बात कही.

खाद्य आपूर्ति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर बरिष्ठ पर्यावरणविद एवं पत्रकार अनिल यादव एवं पंचतत्व के प्रथम अध्यक्ष राजेश तनवानी को याद करते हुए उनके पर्यावरण के प्रति समर्पण की सराहना की.

सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव ने पंचतत्व के पाराशरी नदी के उत्थान के लिये किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताया एवं पुरज़ोर तरीके से इस हेतु सहयोग की बात कही.

इसके पश्चात समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों को एक थैला एवं एक गणेश प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की .ततपश्चात नागरिकों को मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का निःशुल्क वितरण आरम्भ किया गया.

कार्यक्रम का संयुक्त संचालन मनोज राठौर एवं प्रमोदसिंह राजपूत ने किया.

इस अवसर पर समिति सदस्य राकेश खंडेलवाल, विमल जैन,अशोक अग्रवाल,विजय अग्रवाल,प्रवीण भावसार,सन्देश जैन,संजय भंडारी,राजेन्द्र व्यास,महेंद्र ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर,मनोज़ गुप्ता,रामबाबू श्रीवास्तव, राकेश पुरोहित,अरविंद गुप्ता,बृजेन्द्र दांगी,महेश तिवारी,शेखर चौरसिया,यशपाल यादव,अशोक भावसार,वीरेंद्र दांगी,रमन दांगी,अरुण शर्मा,जसवंत दांगी,नरेश दांगी,धर्मेंद्र दांगी, दिव्या बैसाखिया,सरिता रघुवंशी,सरिता जैन समिति सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स