*अयोध्या धाम दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी । यहां प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10 किमी लंबा रोड शो किया।* 

Picture of vedicexpress

vedicexpress

अयोध्या धाम दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी । यहां प्रधानमंत्री मोदी जी ने 10 किमी लंबा रोड शो किया।  अयोध्या वासियो ने जगह जगह अपने प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए । प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या धाम स्टेशन का लोकार्पण किया।

जिसमे 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई व महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या धाम का इनॉगरेशन किया ।अयोध्या धाम जंक्शन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट को रामकथा थीम पर सजाया गया।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स