आज दिनांक 08/03/2024 को साई कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज विदिशा में चल रहे वार्षिक कार्यक्रम विहान 2024 में रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई , सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया , एवं प्रतियोगिता में जज के रूप में अश्विनी मजूमदार मैडम (प्रोफेसर श्यामा देवी कॉलेज विदिशा ) लता साहू मैडम ( गवर्नमेंट टीचर हाई स्कूल गुलाबगंज ) निमिषा मैडम ( नवीन कॉलेज ) एवं डॉक्टर शिवराज ठाकुर ( मेडिकल ऑफिसर गवर्नमेंट हॉस्पिटल ग्यारसपुर ), ऋतु शर्मा मैडम ( समाज सेवी विदिशा) राजबाला बघेल मैडम (समाजसेवी)मोजूद रही, सभी जजेस ने सारी प्रतियोगिताओं में छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कारों के लिए चयनित किया।
Post Views: 168