*मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कार्यो की समीक्षा*

Picture of मयंक सोनी

मयंक सोनी

विदिशा:-

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कार्यो की समीक्षा

जिले में 144 प्रतिष्ठानों द्वारा 391 अभ्यर्थियों का चयन

 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के बेतवा सभागार कक्ष में की इस बैठक में जिले के चिन्हित उद्योगपतियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 बैठक में बतलाया गया कि जिले में 233 पंजीकृत प्रतिष्ठान कुल 747 रिक्तियां प्रकाशित की गई थी । जिसमे से 144 प्रतिष्ठानों द्वारा 391 अभ्यर्थियों का चयन कर कांट्रेक्ट जारी किए गए हैं । शेष 89 प्रतिष्ठानों में से 25 प्रतिष्ठानों के द्वारा कोई रिक्तियां प्रकाशित नहीं की गई जबकि 64 प्रतिष्ठानों के द्वारा कोई कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं किए गए।

  कलेक्टर श्री भार्गव ने आज समीक्षा बैठक मे पोर्टल से संबंधित तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु विशेष पहल कराने पर बल दिया गया है। वही पंजीकृत उघोग संस्थाओं के द्वारा जिले के अधिक से अधिक युवाओं को मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत अवसर प्रदान करने के संबंध में गहन चर्चा का निर्णय लिए गए हैं। 

 

रिपोटर :- मयंक सोनी

और भी

* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने भिंड जिले के ग्राम टोला में श्री रावतपुरा सरकार देवस्थानम् में महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीराम कथा में सहभागिता की।

* भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने बुधवार को अटल शताब्दी वर्ष के अंतर्गत भाजपा के पितृ पुरूष, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की भोपाल के शौर्य स्‍मारक स्थित प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स