राष्ट्र सेविका समिति गंज बासोदा द्वारा निकाला गया पथ संचलन।
राष्ट्र सेविका समिति नगर बासोदा के द्वारा मातृ शक्ति के जागरण एवं तेजस्वी राष्ट्र के पुनर्निर्माण के उद्देश्य से 1936 विजयादशमी के दिन राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना की गई थी इस अवसर पर अपने नगर बासौदा में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन काशी गार्डन से प्रारंभ होकर नगर मुख्य मार्ग से होता हुआ सिरोंज चौराहा पर समापन हुआ जिसमें सभी सेविका सम्मिलित हुई। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
Post Views: 426