सेवा भारती नगर में सेवा का नया आयाम स्थापित कर रही है डॉक्टर गगन कोल्हे
सेवा भारती नगर गंज बासौदा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर निवेदिता भारती की बहनों को स्वच्छता किट वितरण एवं समाज सेवी महिलाओं का सम्मान समारोह रखा गया।
इस अवसर पर सेवा भारती ने किया निवेदिता भारती का गठन।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वच्छता किट नगर की सेवा भारती द्वारा संचालित केन्द्र पर छात्राओं एवं सेवा भारती की शिक्षिकाओं को प्रदान की गई।
Doctor गगन जी कोल्हे चेयरमैन red cross society
विभाग समन्वय राजेश जी भार्गव
जिला अध्यक्ष राजेश जी माथुर
प्रांत सह प्रचार प्रमुख श्री अखिलेश जी श्रीवास्तव जिला प्रचारक श्री राकेश जी परमार एवं नागर पालिका अध्यक्ष श्रीमति शशि अनिल यादव, श्रीमति प्रीति श्रीवास्तव श्रीमती नीता विनोद शाह,श्रीमती प्रियंका माथुर ,नीलेश अग्रवाल , नागरिक सेवा समिति के सदस्य योगेश शाह ,सुरेश जी तनवानी नारायण सदस एन राव संस्थान से दिलीप जी देसाई चेतना सेवा समिति से अशोक जी अग्रवाल उपस्थित थे
नगर अध्यक्ष सावन जी अग्रवाल नगर सचिव मयंक टांक
जिला समिति से से सचिव राहुल पलोड़, राजा रघुवंशी, प्रताप भानु शर्मा,पंकज अग्रवाल,सेवा भारती की सभी दानदाता उपस्थित थे।