*जन आर्शीवाद यात्रा लेकर शिवराज आज आएंगे बासोदा*
गंजबासोदा– विदिशा लोकसभा के गंजबासोदा विधानसभा में भाजपा प्रत्यासी जन जन के लाडले मध्य प्रदेश के जन नायक पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 25 अप्रैल को जन आर्शीवाद यात्रा लेकर आएंगे और आम जन मानस से आर्शीवाद मांगेंगे बासोदा विधानसभा के लिए इस भव्य यात्रा का प्रारंभ मनौरा से होगा जो की बगरौद चौराहा होती हुई त्योंदा, घटेरा, सिरनोटा, होती हुई गंजबासोदा पहुंचेगी बासोदा में यात्रा का प्रारंभ शाम करीब 6 बजे बैतोली रेल्वे फाटक से होगा जो की त्योंदा रोड होती हुई जय स्तंभ चौक, सावरकर चौक, सिरोंज चौराहा होती हुई राजेंद्र नगर पहुंचेगी जहां यात्रा का भव्य समापन होगा।
*जगह भव्य स्वागत की तैयारी–*
भाजपा प्रत्यासी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आर्शीवाद यात्रा का प्रत्येक गांव में जगह जगह भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है प्रत्येक गांव से लेकर शहर तक जगह जगह नागरिकों में अपने जन नायक के स्वागत के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा ओर नागरिक अपने जन नायक की भव्य स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं तैयारियों का जायजा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक हरिसिंह रघुवंशी व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन भी ले रहे हैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपील की गई है की बहनों के भईया मध्य प्रदेश के जन नायक का सभी नागरिकों भव्य स्वागत करें।