*प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर संगोष्ठी को किया संबोधित* 

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर संगोष्ठी को किया संबोधित* 

———————————————

*स्व. अटल जी के पदचिन्हों पर भाजपा सरकार जनता की सेवा कर रहीं*

*अटल जी के संकल्पों को चरितार्थ कर रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी*

*अटल जी के बताए सुशासन को जन-जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता*

*- श्री विष्णुदत्त शर्मा*

भोपाल, 25/12/2023। देश का सुशासन कैसे लाया जा सकता है, यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने करके दिखाया है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी के पदचिन्हों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी की सरकारें जनता की सेवा कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी श्रद्धेय अटल जी के सुशासन व संकल्पों को चरितार्थ कर रहे हैं। भारत रत्न श्री वाजपेयी जी द्वारा बताए गए सुशासन के पाठ को भाजपा कार्यकर्ता प्रबुद्धजनों के साथ प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संगोष्ठी को पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाहा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद व भाजपा जिला महामंत्री श्री रविन्द्र यति ने किया।

सुशासन दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के संकल्पों को चरितार्थ कर रहे हैं। देश में डिजिटलीकरण की शुरूआत अटल जी ने की थी, जिसे आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में प्रभावी तरीके से लागू करके भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया है। कांग्रेस नेता राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए एक बार अपने भाषण में कहा था कि मैं दिल्ली से गरीबों के लिए एक रूपए भेजता हूं तो 15 पैसा ही गरीबों तक पहुंचता है। लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने डिजिटलीकरण का उपयोग कर सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि भेजते हैं। भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री मोदी जी दिल्ली से एक रूपए गरीबों को भेजते हैं तो उन्हें पूरे एक रूपए मिलते हैं। यह है अटल बिहारी वाजपेयी जी का सुशासन। श्री मोदी जी के विजनरी नेतृत्व ने इसके लिए 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ही बैंकों में गरीबों के जनधन खाते खुलवाए थे। 

*अटल जी ने गांवों को सड़कों से जोड़ा*

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही देश के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना लागू की। देश की चारों दिशाओं को जोड़ने के लिए स्वर्ण चतुर्भुज योजना लागू की। आज भारत के अधिकांश गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं। अटल जी ने देश की सभी ग्राम पंचायतों को फाइवर नेटवर्क से जोड़ने की शुरूआत की, जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरा करने का कार्य किया है। अटल जी ने एक बार कहा था कि कहा था कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार होती तो कश्मीर से धारा 370 हटा दी जाती। अब श्री मोदी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही कश्मीर से धारा 370 हटा दी गई। गरीबों के जीवन में बदलाव और खुशी लाने का जो कार्य अटल जी ने प्रारंभ किया था, उसे आज श्री मोदी जी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी के बताए सुशासन के पाठ को जन-जन तक पहुंचाएं।

 

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स