कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने किया वचन पत्र का विमोचन

Picture of A L Dwivedi

A L Dwivedi

महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जायेगी: कमलनाथ

————

मप्र को मिलेगी अपनी आईपीएल टीम: कमलनाथ

————–

मप्र में 2 लाख पदों पर भर्ती की जायेगी: कमलनाथ

————–

बेटियों की शादी के लिए 1 लाख 10 हजार दिये जायेंगे: कमलनाथ

————–

कांग्रेस कमेटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी 

ने किया वचन पत्र का विमोचन

———–

कमलनाथ ने कहा कि हमारा और दिग्विजय सिंह का संबंध पारिवारिक और निजी है

 वैदिक एक्सप्रेस भोपाल 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज राजधानी के रवीन्द्र भवन में आयोजित विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस के वचन पत्र विमोचन कार्यक्रम में कहा कि हमें वचन पत्र के लिए 9000 से अधिक सुझाव मिले, मुझे पोस्टकार्ड के जरिए भी सुझाव मिले है। जब मैं ग्रामीण क्षेत्रों में जाता था लोगों से मिलता था तो वो भी अपना सुझाव हमें देते थे। वचनपत्र के लिए प्रदेश के कई छोटे और बड़े सामाजिक संगठनों ने भी हमें सुझाव दिए हैं। हमारी पूरी वचन पत्र कमेटी पिछले एक साल से मेहनत से काम कर रही थी, और आज यह वचन पत्र आपके सामने लाई हैं। वचनपत्र में आमजन से जुड़े हुए 59 बिंदु है। वचन पत्र में 1290 वचन है। कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए वचन पत्र जारी कर रही है। वहीं हमने किसानों, महिलाओं, कर्मचारियों और युवाओं के लिए अलग-अलग वचन पत्र बनाएं हैं।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता गवाह है कि हमने पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था। हमें सरकार का और शासन तंत्र का सरलीकरण करना है। वचन पत्र को पूरा करने के लिए हमने मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था करने का भी संकल्प लिया है। कमलनाथ ने कहा कि हमारा इस चुनाव का नारा है ‘‘कांग्रेस आएगी-खुशहाली लाएगी।’’ कमलनाथ ने कहा कि हमारे जो पहले के वचन हैं हम उन्हें पूरा करने लिए भी संकल्पित है। 

किसानों की बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है इसलिए किसानों के लिए सरकार की अलग से प्रथमिकता होगी। हमने किसानों और उनकी खेती लिए क्रांतिकारी निर्णय लिया है। 

श्री कमलनाथ ने कहा कि किसानों का धान 2500 रूपये कुंटल खरीदने का वचन दिया है। हम गेहूं 2600 रूपये कुंटल के हिसाब से खरीदने का काम भी करेंगे, और इसको बढ़ाकर हम 3000 हजार तक ले जाने का काम करेंगे। कमलनाथ ने नंदिनी गौ-धन योजना की घोषणा करते हुए कहा कि हम 2 रूपये किलो के हिसाब से गोबर खरीदेंगे। सरकार में युवाओं की 2 लाख पदों के लिए भर्ती की जाएगी। वहीं 1 लाख अलग से पद बनाकर हम युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। हम युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे, दुर्घटना, स्वास्थ्य बीमा के लिए हम लोग 25 लाख रुपए तक का बीमा कराएंगे।

बेटियों की शादी के लिए अब हम 1 लाख 1000 हजार की सहायता करेंगे। वृद्धा पेंशन योजना के जरिए 1200 रूपये देने का काम करेंगे। ‘मेरी बेटी योजना’ में जन्म से लेकर संस्कार विवाह तक 2 लाख तक देने का काम करेंगे। हम प्रदेश को आईटी हब बनाने के लिए काम करेंगे। 

कमलनाथ ने कहा कि आज मेट्रो का श्रेय कोई भी ले, लेकिन मुझे श्रेय से ज्यादा प्रदेश की शान की चिंता है। हम खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ-पद पाओ, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ योजना की शुरूआत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए आईपीएल टीम बनाने का काम करेंगे आईपीएल का आयोजन भी करेंगे। संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी के लिए हम न्याय करेंगे। जल का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, खाद्य का अधिकार, आवास का अधिकार, न्यूनतम रोजगार का अधिकार और सामाजिक न्याय का अधिकार देने का भी काम करेंगे। कमलनाथ ने पत्रकारों से आग्रह करते हुए कहा कि आपको पूरा वचन पत्र पढ़ना होगा तभी पूरी जानकारी मिल पाएगी। मैं कुछ मुख्य बिंदुओं पर अभी ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि कमलनाथ और शिवराज में यही अंतर है कि शिवराज सपने दिखाते हैं हवा में बातें करते हैं, लेकिन कमलनाथ जमीन पर जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं और अपना वचन निभाते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में दिए हुए सभी अधिकारों का ध्यान रखा जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और सभी धर्म के सामाजिक न्याय का भी ध्यान रखा जाएगा उन्होंने आगे कहा कि आउटसोर्सिंग नौकरियों में भी आरक्षण का ध्यान रखा जायेगा। 

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवके तन्खा, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, समिति के सदस्य वी.के. बाथम, निकिता खन्ना, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, अशोक सिंह, आरिफ मसूद, रागिनी नायक, शोभा ओझा, विभा पटेल, फूलसिंह बरैया, सै. साजिद अली, केदार सिरोही, वीरेन्द्र खोंगल, भूपेन्द्र गुप्ता, अजिता वाजपेयी, सै. जाफर, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष, संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने किया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

13:16