*एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ में मालवांचल यूनिवर्सिटी में 11 हजार पौधरोपण का लक्ष्य*

Picture of Muskan Singh

Muskan Singh

*एक पेड़ माँ के नाम अभियान’ में मालवांचल यूनिवर्सिटी में 11 हजार पौधरोपण का लक्ष्य*

 

इंदौर में 51 लाख पौधारोपण के महाअभियान के साथ जुड़ेंगे मालवांचल यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक 

 

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने भी प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण का संकल्प लिया है। इस महाअभियान के साथ मालवांचल यूनिवर्सिटी, इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा 13 जुलाई से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान की शुरुआत की जा रही है। 5 हजार छात्रों के साथ 2 हजार से अधिक कर्मचारी और शिक्षक इस महाअभियान का हिस्सा होंगे। इसमें इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा 11 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़, प्रदेश में 5 करोड़ 50 लाख और इंदौर में 51 लाख पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है। महावृक्षारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक-से-अधिक पौधे रोपित कर राज्य को हरा-भरा बनाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की जाएगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, विशिष्ट अतिथि विधायक मधु वर्मा और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही इंडेक्स समूह संस्थान के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, मालवांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजीव नारंग, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश्वर सिंह जोधाणा, डीन डॉ. जीएस पटेल, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव, डायरेक्टर एच आर रुपेश वर्मा सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। 

इस महाअभियान के साथ इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स नर्सिंग कॉलेज, इंडेक्स डेंटल कॉलेज, इंडेक्स एग्रीकल्चर कॉलेज, इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ पैरामेडिकल एंड फिजियोथैरेपी, इंडेक्स होम्योपैथी कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट आर्ट्स एंड साइंस, माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न संस्थानों में पौधारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें डबल चौकी स्थित अर्बन हेल्थ केयर सेंटर और सात मील स्थित रुरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर पर वृक्षारोपण किया जाएगा।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स