विहिप सामाजिक समरसता विभाग की संभाग बैठक संपन्न हुई।

Picture of vedicexpress

vedicexpress

*विहिप सामाजिक समरसता विभाग की संभाग बैठक संपन्न हुई।*

गंजबासौदा! स्थानीय बरेठ रोड स्थित केशव वाटिका मे विहिप की सामाजिक समरसता विभाग की संभागीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सभी गुना, भोपाल, नर्मदापुरम, राजगढ़ और बैतुल विभाग से जिला एवं प्रखंडो के प्रतिनिधि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 

भगवान राम ने सबरी के झूठे बेर खाय,भगवान का चरित्र सदैव हमें भेदभाव रहित जीवन जीने सिखाता है, हमारे समाज के कभी भेदभाव था ही नहीं यह मुग़ल काल से आई है यह बात केंद्रीय मंत्री देव जी भाई ने बैठक को सम्बोधित करते हुई कही, बैठक में रविदासीय संत राजाराम मस्ताना जी ने सभी कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन किया और कहा की हम सब हिन्दू एक है, सामाजिक समरसता का कार्य है चारो वर्णों को एक जुट करना जिससे सशक्त भारत का निर्माण हो। क्षेत्र सामाजिक समरसता प्रमुख राजकुमार सिंह ने वर्तमान समय में सामाजिक समरसता पर अधिक बल देने तथा सबको साथ संगत और पंगत अमल में लाने की बात कही। प्रान्त सह मंत्री गोपाल सोनी ने आगामी कार्यक्रम के बारे मे बताया, बैठक का संचालन प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव ने किया,इस अवसर पर प्रान्त गौ रक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल,विभाग कृषक प्रमुख संघ विजय भावसार,समरसता प्रांत टोली सदस्य द्वय डाॅ सी एस शर्मा एवं रंजीता सिंह,विभाग समरसता प्रमुख राकेश सक्सेना,विभाग सतसंग प्रमुख सुरेंद्र ठाकुर,जिला सामजिक समरसता प्रमुख दिलीप देसाई,सह प्रमुख बसंतीलाल कुशवाहा, टोली सदस्य श्याम रघुवंशी, जिला गौरक्षा प्रमुख रविंद्र ठाकुर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख सत्यम दुबे बावली,नगर अध्यक्ष रामकृष्ण राजपूत, मंत्री संजय सिलावट, सह सयोजक नरेश राजपूत,केशव हाडा,सौरभ गुर्जर, राजा ठाकुर, रानू मालवीय, कपिल यादव, हरिहर सिंह समेत मातृशक्ति दुर्गावाहिनी से जयंती रैकवार, सीमा सेन, मानसी भावसार, आरती राजपूत, आयुषी व्यास आदि उपस्थित रही।

और भी

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने गुरूवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम टेलर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित किया*

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने गुरूवार को नरसिंहपुर पहुंचकर बालाघाट में पदस्थ हाकफोर्स के निरीक्षक व मध्यप्रदेश के वीर सपूत श्री आशीष शर्मा के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारत माता को पुष्पांजलि अर्पित कर ‘वंदे मातरम 150’ अभियान का शुभारंभ किया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स