परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की सिरोंज थाने में मृतक ने खाया जहर सिरोंज एसडीओपी ने दी मामले की दी जानकारी.
सिरोंज थाने के ग्राम हरिपुर में चल रहा जमीनी विवाद में दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने गोली खाकर आत्म हत्या कर ली जिससे परिजनों द्वारा सिरोंज थाने का घेराव किया गया परिजनों का कहना है की हम हमारी जमीन पर कचड़ा पटाने गए थे तो हमारी जमीन पर गुड्डी बाई ने कब्जा कर लिया और पंजा लगा लिया फिर सूचना थाने में दी तो कोई कार्यवायी नही की गई जिससे दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने थाने में जहर खा लिया परिजनो मिडिया से से कहते हुए कहा की मृतक ने थाने में जहर खाया है परंतु सिरोंज एसडीओपी का कहना है कि थाने में जहर नहीं खाया वो जहर खाकर ही आया था थाने में आकर उल्टी करने लगा और गिर गया फिर उसे सिरोंज राजीव गांधी चिकित्सालय ले जाया गया फिर उसके बाद विदिशा रेफर कर दिया इलाज के दौरान मौत हुई
सिरोंज एसडीएम थाने में जहर नहीं खाया थाने में सीसीटीवी लगे हुए हे वीडियो आडियो रिकडिंग होती है थाने में जहर नही खाया हमने टीम बनाई हैं कार्यवाई की जायेगी ।