परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की सिरोंज थाने में मृतक ने खाया जहर सिरोंज एसडीओपी ने दी मामले की दी जानकारी

Picture of मयंक सोनी

मयंक सोनी

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की सिरोंज थाने में मृतक ने खाया जहर सिरोंज एसडीओपी ने दी मामले की दी जानकारी.

 

सिरोंज थाने के ग्राम हरिपुर में चल रहा जमीनी विवाद में दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने गोली खाकर आत्म हत्या कर ली जिससे परिजनों द्वारा सिरोंज थाने का घेराव किया गया परिजनों का कहना है की हम हमारी जमीन पर कचड़ा पटाने गए थे तो हमारी जमीन पर गुड्डी बाई ने कब्जा कर लिया और पंजा लगा लिया फिर सूचना थाने में दी तो कोई कार्यवायी नही की गई जिससे दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने थाने में जहर खा लिया परिजनो मिडिया से से कहते हुए कहा की मृतक ने थाने में जहर खाया है परंतु सिरोंज एसडीओपी का कहना है कि थाने में जहर नहीं खाया वो जहर खाकर ही आया था थाने में आकर उल्टी करने लगा और गिर गया फिर उसे सिरोंज राजीव गांधी चिकित्सालय ले जाया गया फिर उसके बाद विदिशा रेफर कर दिया इलाज के दौरान मौत हुई 

 

सिरोंज एसडीएम थाने में जहर नहीं खाया थाने में सीसीटीवी लगे हुए हे वीडियो आडियो रिकडिंग होती है थाने में जहर नही खाया हमने टीम बनाई हैं कार्यवाई की जायेगी ।

और भी

विचारों मे दृढ़ता व व्यवहार में नम्रता ही शक्ति की सफलता का परिचायक है | स्त्री विचारों एवं कर्म से पूर्ण रुपेण शक्ति व सामर्थ्य की प्रतीक है, वह राष्ट्र की धुरी है l यह बात राष्ट्र सेविका समिति विदिशा नगर पथ संचलन जयोस्तुते कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राष्ट्र सेविका समिति मध्य भारत प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका अनघा साठे जी ने रखी l

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मिलना बच्चों के लिए किसी सपने के सच होने जैसा.. युवा मस्तिष्कों को प्रेरित करने के लिए एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और बीसीसीआई द्वारा संचालित मंच

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स