Breaking News
बदलती ऊर्जा परिदृश्य को नेविगेट करने में इंडिया एनर्जी वीक का दूसरा संस्करण भारत के नेतृत्व को प्रदर्शित करेगा*साहब का फोन आते ही बिना जांच के ही उल्टे पैर भागा जांच दल*पावेल गुलाटी ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा निर्मित शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े अभिनीत एक्शन-थ्रिलर DEVA में शामिल हुए हैं।निष्पक्ष जांच को लेकर पत्रकार संगठनों ने दिया ज्ञापन बीएमसी स्कूल के खिलाफ पत्रकार संगठनों ने दिया ज्ञापनरुसान फार्मा ने पीथमपुर, मध्य प्रदेश में अपने दूसरे अत्याधुनिक एपीआई प्लांट की शुरुआत की..जीवन की पहली पब्लिक रिलेशन्स एक्सपर्ट माँ हैं – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)ज़ी सिनेमा पर होने जा रहा है वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘बवाल’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियररैगिंग के भय से दूर भविष्य पर फोकस करें छात्र, मालवांचल यूनिवर्सिटी आईआईडीएस में एंटी रैगिंग पर सेमिनार“साइलेंस रोर्स: ‘गांधी टॉक्स’ ने 54वें आईएफएफआई गोवा गाला प्रीमियर में पहली मूक फिल्म के रूप में अपना दबदबा बनाया, कलाकारों ने दिलचस्प अनुभव साझा किया!”श्रीदेवी को समर्पित होगा खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 9वां सीजन*रोबोटिक्स के जरिए सोलर मॉड्यूल्स का रखरखाव व जल संरक्षण करेगा अदाणी ग्रीन**अयोध्या से पूजित अक्षत कलश आया गंजबासौदा* जिले के 980 ग्रामों तक हिंदू परिवारों को पीत अक्षत देकर राम लल्ला के दर्शन करने विहिप कार्यकर्ता करेंगे आमंत्रितमालवांचल यूनिवर्सिटी को उदयपुर में आयोजित 5 वीं अंतरराष्ट्रीय फिजियोथैरेपी कॉन्फ्रेंस विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारछोटे पर्दे पर रत्नाकर मटकरी का प्रसिद्ध टेलीप्ले ‘अरण्यक’ देखेंप्योर ईवी ने इकोड्रिफ्ट 350 लॉन्च किया: 171 किलोमीटर की रेंज और बेहतरीन परफॉर्मेंस से भरपूर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल*तेलंगाना राज्य फतेह करने के लिए भाजपा हाईकमान ने लगाई कृषि मंत्री कमल पटेल समेत दिग्गज मंत्रियों की ड्यूटी.*इंडियाज़ रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2023 ’40 अंडर 40′ ने अपने तीसरे संस्करण के लिए घोषित किए प्रतिष्ठित जूरी पैनल के सदस्यों के नामकिसी की चंद मिनटों की खुशी, किसी और की खुदखुशीफुल टाइम जॉब के आधार पर ही मिलती है राजनीतिक सफलता, शॉर्ट टर्म का नहीं कोई भविष्य – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)लोकतंत्र के महापर्व में सुबह से ही मतदाताओं में वोट डालने के लिए दिखा रहा है गजब उत्साह लॉन्ड्री केयर का अगला स्तर: एलजी के वॉशटावर की भारत में दमदार शुरुआतजानिए शेमारू उमंग के शो ‘श्रवणी’ की चंद्रा यानी अभिनेत्री आरती सिंह ने कैसे मनाई दिवाली!*अभूतपूर्व जनसम्पर्क में भाजपा प्रत्यासी हरिसिंह बड्डा को मिला आत्मीय प्रेम, घर घर हुआ भव्य स्वागत**मुख्यमंत्री बोले : गंजबासौदा में प्रत्येक 20 किलोमीटर की दूरी पर 10 सीएम राइज स्कूल खोलूंगा*इंडेक्स मेडिकल कॉलेज द्वारा गुड क्लिनिकल प्रैक्टिस (जीसीपी) और एनडीसीटी एक कार्यशाला का आयोजनशेमारू उमंग के मुख्य कलाकार आरती सिंह, शैली प्रिया पांडे, प्रीतिका चौहान, अभिषेक पठानीया, सुमति सिंह कुछ इस तरह मनाएंगे अपनी साल 2023 की दिवाली !*मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023, भाजपा का संदेश- सर्व कल्याण का संकल्प, मध्य प्रदेश में भाजपा ही विकल्प, दीपावली के एक दिन पूर्व भाजपा का संकल्प पत्र जारी**सुपरस्टार यश कुमार की फिल्म “डीएफओ” का धांसू फर्स्ट लुक आउट*हमने टाइगर 3 में दुनिया की विशिष्ट सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हथियारों का उपयोग करने का प्रयास किया है!’ : मनीष शर्मा*भाजपा की जनहितैसी योजनाएं गरीब कल्याण के लिए हैं-प्रह्लाद पटेल*ग्राम पठारी के पास हुआ सड़क हादसा सड़क हादसाएण्डटीवी और उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रयास ‘आपका उत्तर प्रदेश, सुरक्षित प्रदेश’ बनाने के लिये*केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योदिरादित्य सिंधिया ने मान्धाता, बदनावर, सोनकच्छ, भोजपुर और भोपाल उत्तर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को किया सबोधित**नीतीश कुमार के बयान का महिला मोर्चा ने प्रदेश भर में किया विरोध, प्रदर्शन कर नीतिश कुमार का फूंका पुतला*जय श्री राम बोला तो विद्यालय के टीचर द्वारा बच्चों की कर दी पिटाई*पार्षद दल की बैठक लेकर सांसद भार्गव ने नगर जीतने की बनबाई योजना*उत्कर्ष शर्मा अब काम करेंगे नाना पाटेकर के साथ – वाराणसी में शुरू की फिल्म जर्नी की शूटिंगवाईआरएफ ने टाइगर 3 के दूसरे ट्रैक रुआन का लिरिकल वर्जन जारी किया।*कृषि मंडी पहुंच भाजपा प्रत्याशी हरिसिंह बड्डा ने व्यापारी, कृषक, हम्माल व तुलावटों से मांगा समर्थन*बर्लिन” का भारत में प्रीमियर JIO मामी फेस्टिवल में हुआ, जिसमें ज़ी स्टूडियो के पांच सिनेमाई रत्नों पर प्रकाश डाला गया और इसे जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिलींखूबसूरत अभिनेत्री सन्नी लियोन, ईशा गुप्ता, अभिनेता नील नितिन मुकेश जैसे ज़बरदस्त जजेस और बेहतरीन मेंटर डब्बू रत्नानी के साथ हुआ ग्लैम फेम शो का लॉन्च !गंजबासोदा में नगर एवम् ग्राम रक्षा समिति की मीटिंग संपन्न हुईपिलेट्स फिटनेस के साथ मरीजों के इलाज में कारगर। मलेशिया की अंतरराष्ट्रीय पिलेट्स ट्रेनर एलन टैन फिजियोथैरेपी छात्रों को दिय़ा प्रशिक्षणजब तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठी महफिल; मुंबई में जियो मामी फेस्टिवल के उद्घाटन प्रीमियर में राहुल भट्ट और ‘कैनेडी’ के लिए प्रशंसा की लहर दिखी‘तू है मेरा संडे’ के निर्देशक मिलिंद ने बताया, कैसे इस साल के मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई ‘माई’ ने की उन्हें डिप्रेशन से बाहर आने में मददखादी हैंडलूम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार फिर खादी सप्ताह का आयोजन किया गया है।आज मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस#नास्तिक_भी_आस्तिक_बन_जाते_है_बालाजी_दरबार_में#पहली पीढ़ी के उद्यमियों को सशक्त बनाती सथवारो पहल**नौलखी घाट पर श्रीराम यज्ञ के लिये बैठक हुई आयोजित*फुल टाइम जॉब के आधार पर ही मिलती है राजनीतिक सफलता, शॉर्ट टर्म का नहीं कोई भविष्य – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)*कांग्रेस प्रत्याशी निशंक जैन ने किया अपना नामांकन दाखिल*हिन्दी माध्यम का रिजल्ट कैसे सुधरने लगा: जानिए संस्कृति IAS Coaching के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर श्री रितेश जायसवाल सर सेशिवराज सरकार ने किया विकास दर में भारी घोटालाप्रदेश के 60 से अधिक स्कूलों के 720 खिलाड़ियों ने लिया टूर्नामेंट में हिस्सा।दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!विदिशा नगर में राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं द्वारा *जयोस्तुते* पथ संचलन निकला गया।कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला का नरेला विधानसभा क्षेत्र में खुला चुनाव कार्यालय*विवादित ढांचे को बाबरी मस्जिद शहीद कहना कोर्ट की अवमानना, जनभावना का अपमान* *- सुधांशु त्रिवेदी**धूलकोट में भैया शिवराज को बहनों ने अपने हाथों से खिलाई घर की बनी मक्का की रोटी और टमाटर की चटनी*  *केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित**दतिया जिला कांग्रेस के सचिव और सरपंच भारतीय जनता पार्टी में शामिल**प्रधानमंत्री मोदी जी ने ऐसे काम किए जो कांग्रेस सरकार में असंभव थे* *- जयभानसिंह पवैया* *शरद पूर्णिमा के दिन साल का आखिरी चंद्र ग्रहण**नर्मदापुरम की पूर्व विधायक और कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सविता दीवान शर्मा भाजपा में शामिल*सिद्धपीठ बकुलहर मठ: नए उत्तराधिकारी बने स्वामी स्वरूपानंद महाराजराष्ट्र सेविका समिति गंज बासोदा द्वारा निकाला गया पथ संचलन *भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीधी और सिंगरौली में नामांकन रैली को संबोधित किया।**केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता**रीतेश जैन सहित दो दर्जन लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता*श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद व महासचिव, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का बयानओटिस इंडिया को भोपाल और इंदौर के प्रतिष्ठित मेट्रो प्रोजेक्‍ट्स मिले*इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में राजनैतिक विज्ञापनो का प्रसारण बिना प्रमाणन के नहीं हो सकेगा*भारतीय जनता पार्टी के संवाद प्रमुख आशीष अग्रवाल के खिलाफ कांग्रेस ने क्राईम ब्रांच में एफआईदर्ज कराने दिया आवेदन*स्टेशन हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होगा भाजपा का जनसम्पर्क अभियान**आरएसएस ने नगर की मुख्य मार्गों से निकाला पथ संचलन*ब्रेकिंग न्यूज – बस का टायर फटने से सकरौली मोड पर पलटी बस 10 से 15 घायल 3 को किया रेफर*ब्राह्मण दल ने किया शस्त्र पूजन*स्टार स्टुडियोज़ और सिने1 स्टुडियोज़ की ज़बरदस्त धमाकेदार थ्रिलर फिल्म ‘अपूर्वा’ 15 नवम्बर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर होने जा रही है रिलीज़*टाइगर 3 के गाने लेके प्रभु का नाम में 7 खूबसूरत लुक के साथ कैटरीना कैफ इंटरनेट पर आग लगाएंगी!**एफएसटी एवं एसएसटी दलों को दिया प्रशिक्षण**थाईलैंड में नागिन 6 फेम शिल्पी चुघ को मिला ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड**रत्नाकर कुमार और रितेश पांडेय की रोमांटिक फिल्म “आसरा” का ट्रेलर हुआ वायरल, गांव की सौंधी मिट्टी में प्रेम का रूहानी एहसास करने वाली है फिल्म*मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मां पीताम्बरा के दर्शन करने बाद सादगी के साथ अपना नामांकन भरा*विधि विधान से महानिशा पूजन कर सीएम योगी ने किया हवन* *मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने जगतजननी से की लोकमंगल की प्रार्थना**भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी ने पार्टी नेताओं के साथ उज्जैन में संभागीय मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया**भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह रघुवंशी बड्डा के नामांकन साथ हुआ चुनाव कार्यालय का शुभारंभ*मध्यप्रदेश बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी, 92 सीटों पर नामों का ऐलान,मतदाता जागरूकता विषय पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाइंडियन आइडल सीज़न 14 में प्रतियोगी मेनुका पौडेल ने अपनी दिलकश आवाज से जजों को कर दिया भावुक*उत्साही और निडर – सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों को दबंगी मुलगी आई रे आई में आर्या से परिचित करा रहा है*मध्यप्रदेश कांग्रेस की शेष प्रत्याशियों की सूची घोषित,भोजपुर से राजकुमार पटेल ,साँची डॉ जी सी गौतम को बनाया गया प्रत्याशी देखिये सूची –*मुझे कम समय मिला लेकिन हमने सुरखी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी: गोविंद सिंह**यातायात पुलिस सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने समझा स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन का असर*इस त्योहार के दौरान इस उपाय को आज़माएं और ब्रह्मांड से आशीर्वाद प्राप्त करें।आज प्रदेश कार्यालय से 230 विधानसभाओं के लिए हाईटेक प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नेपाली नागरिक सहित दो को एक करोड़ 35 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने पर किया गिरफ्तार*आचार संहिता के उल्लंघन की तुरंत शिकायत के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेेस ने जारी किये हेल्पलाईन नंबर*19 अक्टूबर 2023 अश्विन शुक्ल पंचमी गुरुवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर और झाबुआ में जनदर्शन कर चुनावी सभाओं को संबोधित किया*डीजीपी ने पुलिस परिवार के साथ मिलकर मनाया गरबा महोत्सवविहिप सामाजिक समरसता विभाग की संभाग बैठक संपन्न हुई।ब्रेकिंग न्यूज़ स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र, काग्रेस के नेता श्री सुंदर लाल तिवारी के पुत्र श्री सिद्धार्थ तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा यह मंदिर आज भी चमत्कारों के कारण जाना जाता हैबाघ को देख दशहत मे आये दो दोस्त,भागने के दौरान एक दोस्त जख्मी,इलाज के लिए वन विभाग ले जा रहा कटनी।एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों के मद्देनजर सेंट्रल जोन- 3 क्षेत्र अंतर्गत DCP श्री रियाज़ इकबाल द्वारा निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च*कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने किया वचन पत्र का विमोचन*कार्यकर्ता ही भाजपा की जीत की आधारशिला* *कांग्रेसियों का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार और राजनीतिक तुष्टिकरण को हवा देना* *- प्रहलाद सिंह पटेल**गंज बासौदा में दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालकों की बैठक ली गईं*कन्याओं के चरण पखार की पूजन,सेवा भारती विदिशा नगर द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में भव्य हुई नृत्य प्रतियोगिताजैन मंदिर से हुई चेन स्नैचिंग के आरोपियों को सिटी थाना ने गिरफ्तार*आईपीएस विद्यालय में आयोजित हुआ पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह**गायत्री महामंत्र का परिचय*जब जब धरती पर पाप बढ़ाते हैं तब तक भगवान इस पृथ्वी पर जन्म लेते हैं*आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्यौहारों को लेकर बासौदा में हुई शांति समिति की बैठक**साल का आखिरी सूर्य ग्रहण*बैंक कर्मी के साथ हुई लूट के प्रयास की घटना के बाद एसपी ने घटनास्थल का लिया जायजा।वाहन चेकिंग में 29 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर 17 हजार 500 रुपये शमन शुल्क वसूला*स्टेट बैंक के बाहर चली गोली, बैंक ऑफ़ बडोदा के कर्मचारी से पैसे छीनने का प्रयास* परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की सिरोंज थाने में मृतक ने खाया जहर सिरोंज एसडीओपी ने दी मामले की दी जानकारीराजस्थान में 23 नवंबर, एमपी में 17 नवंबर , छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान, मतगणना की तारीख 3 दिसंबर।*आज से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू *वर्ल्ड कप 2023 में भारत की धमाकेदार शुरुआत.*जैन मंदिर वाली गली में अज्ञात दो चोर मोटरसाइकिल सवार चैन छीनकर भागे**भाजपा ने आध्यात्मिक चेतना का पत्रक किया महंतों को वितरित*होमगार्ड के जवानों ने नदी में डूब रहे बालक की रेस्क्यू कर बचाई जान..मतदान केंद्रों के लिए 48 लाख व रेस्ट हाउस के लिए 25 लाख की राशि जारीमुख्यमंत्री जी द्वारा विदिशा जिले में 1767.97 करोड़ के कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण, शिलान्यासउज्जैन में ‘श्री महाकाल महालोक’ के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण।*सनातन धर्म की रक्षा के लिए साधु-संतों से कर रहे हैं आह्वन-राजेश तिवारी*भोपाल का पत्रकार भवन बनेगा स्टेट मीडिया सेंटरइन विषयों को नज़रअंदाज करेंगे तो तैयारी अधूरी रह जाएगी और नहीं बन पाएँगे IAS: संस्कृति IAS Coaching के श्री ए. के. अरुण सरप्रधानमंत्री जी द्वारा ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान भारत अवसंरचना मिशन के कार्यो का शिलान्यासशमशाबाद में होगा नेशनल चौंपियनशिप कुश्ती का महाकुंभ, सांसद श्री राजबहादुर सिंह होंगे शामिल तीन से आठ अक्टूबर तक होगी प्रतियोगिताभाजपा विधायक उमाकांत शर्मा माफी मांगों के महिला कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने लगाई नारे*कथा सुनने से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति*शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य  श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव के सेवा निर्वती पर हुई एतिहासिक विदाई*मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कार्यो की समीक्षा*भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर, भोपाल में आयोजित किया ‘एयर शो’..अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से लगातार हड़ताल पर..ब्रेकिंग न्यूज़ — बेतवा नदी में नहाते समय दो सगी बहने, पानी में डूबीएक की मौत एक को बचाया गया।पैसों से भरा थैला चोरी करने वाले आरोपी को देहात थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार  *सुपोषित भारत-समर्थ भारत* *जमीन विवाद में महिला के साथ मारपीट*ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य जी की 108 फीट ऊंची ‘एकात्मता की मूर्ति’ का अनावरण एवं अद्वैत लोक का शिलान्यास..नगर पालिका कर्मचारी संघ गंजबासौदा ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापनप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा दवा दो तिहाई बहुमत से जीतेगी बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव.जनआशीर्वाद यात्रा में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा*हर साल की तरह इस बार भी वात्सल्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई विघ्नहर्ता की स्थापना*श्रीधाम बासौदा दरबार मंदिर परिसर में सुबह भगवान का किया अभिषेक…..*जन आशीर्वाद यात्रा हेतु गांव-गांव किया जनसंपर्क..*एक अवैध देशी पिस्टल एवं अल्टो कार सहित आरोपी गिरफ्तार*कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा*नूरपुर धाम में श्री महंत चंद्रमा दास वार्षिक श्राद्ध का आयोजन किया गया.*एनसीपीसी आर की बेंच* *आयोजित*नेहरू युवा केन्द्र विदिशा के तत्वाधान में सावित्री महिला मंडल के सहयोग से गंजबासौदा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया ।पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने, एसडीएम को सौपा ज्ञापन.परंपरा को आगे बढ़ाया*श्रावणी उपाकर्म आयोजन संपन्न ,राखी बांधने का शुभ मुहूर्तवाहनों पर की गई कार्यवाही*विधायक प्रवास कार्यक्रम के छठवें दिन भाजपा ने आयोजित की वाहन रैली**हिंदी अकादमी, मुंबई’’ संस्था द्वारा मुंबई में आयोजित ‘‘5वें मातृभूमि भूषण सम्मान’’ समारोह में भोपाल की तीन महिला विभूतियां होंगी सम्मानित*विधायक प्रवास कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस-* *नगर मंडल की बैठक , हितग्राही सम्मेलन समेत हुए अनेक कार्यक्रम*अवैध शराब और सट्टा पर्ची के साथ दो (2)आरोपी गिरफतार*विधायक प्रवास कार्यक्रम के तृतीय दिवस ग्रामीण मंडल की बैठक समेत हुए अनेक कार्यक्रम*एक दिन के प्रवास पर उत्तर प्रदेश के विधायक पहुंचे त्योंदा, कार्यकर्ताओं की ली बैठक दिए निर्देश**राजेश तिवारी बने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य*विनीत दांगी बने ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्रीचौरसिया दिवस पर चौरसिया समाज द्वारा नाग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।आज से क्षेत्र में लोगों के फीडबैक लेंगे बीजेपी के प्रवासी विधायकस्नेह यात्रा का हुआ शुभारंभपुण्य स्मरण पर पोधा रोपण किया15 अगस्त पर किया गया झंडा वंदनकथा श्रवण करने से मिलती है मोक्ष की प्राप्ति :जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी ने गौशालाओं का किया आकस्मिक निरीक्षणशासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का आलमयोगेंद्र सिंह तोमर सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष बनेमतदाता जागरूकता अभियान चलाया गयाचाय पीने से डेढ़ साल के मासूम की मौत35 हजार के कप में कॉफी पीते हैं Shahrukh Khan, फीचर्स जान हो जाएंगे शॉक्डअविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ PM मोदी का आखिरी बॉल पर छक्काRohtak, चमारिया गांव में छुट्टी आए फौजी की गोली मारकर हत्याबिजनौर में नरभक्षी तेंदुए की मौजूदगी से इन जिलों में दहशत, मौके पर गोली मारने के आदेशसंसद में आज होगी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा, राहुल गांधी करेंगे शुरुआतBJP का I.N.D.I.A. गठबंधन पर वार, लिखा- नाम बदलने से काम नहीं बदलतायूपी के प्राइवेट स्कूल बंद, जानें- क्या है आजमगढ़ से कनेक्शनबढ़ती spam calls और संदेशों के बीच WhatsApp ने अप्रैल में 74 लाख से अधिक भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दियाRedmi Note 12 5G भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्धबिहार में शख्स पर मंगेतर के यौन शोषण का मामला दर्ज, बीजेपी ने बताया Love JihadYamuna Pollution पर चिंता जताने के लिए दिल्ली में 22 किलोमीटर लंबी Human Chain बनाई जाएगीSonakshi के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा बर्थडे नोट, कहा- ‘अपनी ताकत पर गर्व’बंगाल के राज्यपाल ने 11 विश्वविद्यालयों में नियुक्त किए अंतरिम कुलपति, शिक्षा मंत्री ने कहा कानून का उल्लंघनगुजरात में अच्छे कपड़े और चश्मा पहनने पर दलित युवक की बेरहमी से पीटाRahul Gandhi ने Muslim League को बताया ‘धर्मनिरपेक्ष’, US में पूछे गए सवाल पर कही ये बातMP के दमोह में स्कूली छात्राओं को Hijab में दिखाए गए पोस्टर पर बवाल, CM ने दिए जांच के आदेशपहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद WFI चीफ Brij Bhushan Singh के खिलाफ 2 FIR दर्ज, पॉक्सो एक्ट भी लगाAsur 2 Review अरशद वारसी, बरुण सोबती की मनोरम मनोवैज्ञानिक थ्रिलर आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगीBhagwant Mann को दिल्ली, पंजाब में Z+ सुरक्षा की जरूरत नहीं: राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्रदिल्ली की अदालत ने Delhi Sakshi Murder Case के आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दीAUS vs IND: 2023 WTC फाइनल से पहले रिकी पोंटिंग का कहना है कि शुबमन गिल में थोड़ी अकड़ हैToyota Hyryder, Hycross, Fortuner, Others: कार निर्माता कंपनियों ने मई में अब तक का सबसे अच्छा मासिक कारोबार दर्ज कियाIBPS RRBs XII PO, Clerk नोटिफिकेशन 2023 | Direct link hereकर्नाटक की दूसरी Vande Bharat Train जुलाई तक बेंगलुरु को हुबली-धारवाड़ से जोड़ेगीSP नेता Swami Prasad Maurya को ‘जय श्री राम’ नाम के ट्विटर यूजर से मिली जान से मारने की धमकीमैं शायद पहला व्यक्ति हूं जिसे मानहानि के मामले में इतनी बड़ी सजा मिली : Rahul GandhiMadhya Pradesh में सामूहिक विवाह में शादी के किट में कंडोम, गर्भ निरोधक को लेकर विवाद छिड़ादिल्ली में एक और महिला की हत्या के बाद CM Kejriwal ने कहा LG sir कृपया कुछ करेंजानिए कौन सा हार्मोन नवजात शिशुओं में High Blood Pressure का इलाज करने में मदद कर सकता हैWFI प्रमुख Brij Bhushan Sharan Singh के समर्थन में अयोध्या के संत करेंगे रैलीफोन निकालने के लिए बांध का पानी निकालने पर Chhattisgarh Government के अधिकारी पर 53,000 रुपये का जुर्माना ठोकाPunjab Govt आज विधायक बलकार सिंह, गुरमीत सिंह खुडियान को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल करेगी

लॉन्ड्री केयर का अगला स्तर: एलजी के वॉशटावर की भारत में दमदार शुरुआत

Muskan Singh

Muskan Singh

 

लॉन्ड्री केयर का अगला स्तर: एलजी के वॉशटावर की भारत में दमदार शुरुआत

16 नवंबर, 2023: भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रैंड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज भारत में अपने एलजी वॉशटावर के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। यह वॉशटावर एलजी की उस प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है, जो हमारे कपड़े धोने के तरीके को पुनः परिभाषित करने पर आधारित है। यह एक यूनीबॉडी डिज़ाइन की पेशकश करता है, जो भारतीय घरों के लिए कपड़े धोने के अनुभव को पुनः परिभाषित करने का वादा करते हुए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों को सहजता से जोड़ता है। एलजी वॉशटावर कॉम्पैक्ट आकार (600 mm x 1655 mm x 660 mm) (चौड़ाई x ऊँचाई x गहराई) में उपलब्ध है। किसी भी स्थान पर आसानी से रखे जाने के लिए उपयुक्त यह वॉशटावर लॉन्ड्री का एक आदर्श समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

एलजी वॉशटावर एक इनोवेटिव यूनिबॉडी डिज़ाइन को शामिल करता है, जो अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के समागम के साथ आता है। यह लॉन्ड्री एप्लायंसेज़ को पुनः परिभाषित करता है, ताकि उपयोगकर्ताओं को कपड़े धोने के शानदार अनुभव प्रदान किए जा सके। इसका सेंटर कंट्रोल पैनल, उपयोगकर्ताओं के लिए आसान पहुँच और नियंत्रण सुनिश्चित करता है। इसकी एर्गोनॉमिक डिज़ाइन सिर्फ स्थान के उपयोग को ही अधिकतम नहीं करती है, बल्कि उस क्षेत्र की सौंदर्य अपील को भी बढ़ाती है, जहाँ इसे रखा गया है। एलजी वॉशटावर हरे / बेज रंग के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है।

इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, श्री होंग जू जियोन, एमडी- एलजी इंडिया, ने कहा, “लॉन्ड्री समाधान की दुनिया में एलजी वॉशटावर एक उल्लेखनीय मील का पत्थर है। यह बेहतर लॉन्ड्री अनुभव प्रदान करने वाले हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को सहजता से जोड़ता है, जो न सिर्फ कुशल है, बल्कि जगह की बचत करने वाला और देखने में आकर्षक भी है। अपनी एआई-संचालित तकनीक के साथ, यह वॉशटावर कपड़े धोने के मामले में अनुमान लगाने से रोकता है और आपके कपड़ों को अत्यंत सावधानी से संभालना सुनिश्चित करता है।”

यह वॉशटावर उन्नत और उत्कृष्ट सुविधाओं से लैस है, जो आपके लॉन्ड्री संबंधी तमाम कार्यों को सुव्यवस्थित करता है। एआई डीडी® (ऑटो सेंस एआई डीडी®) तकनीक न सिर्फ आपके कपड़ों के लिए सबसे उपयुक्त धुलाई पैटर्न की पहचान करती है, बल्कि उन्हें अत्यधिक देखभाल भी प्रदान करती है। क्विक वॉश और क्विक ड्राई के साथ मिलकर ‘प्रीपेयर टू ड्राई’ विकल्प, दैनिक दिनचर्या में सुविधा की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हुए महज़ एक घंटे में कपड़े धोने का काम कुशलता से पूरा करता है।

एलजी वॉशटावर कपड़ों के लिए उन्नत सफाई अनुभव की पेशकश करता है। टर्बोवॉश 360™ सुविधा के साथ, लॉन्ड्री को महज़ 39 मिनट (उक्त समय प्रोडक्ट के उपयोग के आधार पर भिन्न हो सकता है। ये आँकड़ें आंतरिक परीक्षणों के आधार पर निकाले गए हैं) में पूरी तरह से साफ किया जा सकता है, जिससे समय की बचत के साथ ही साथ कपड़े ताजा और जीवंत बने रहते हैं। एलजी एलर्जी केयर साइकिल घर की धूल के कणों को कम करती है, जिससे उपयोगकर्ताओं को ताजे स्वच्छ और पूरी तरह से सूखे कपड़े पहनने में आत्मविश्वास और आराम का एक नया स्तर मिलता है।

इसके अतिरिक्त, वॉशटावर की स्मार्ट पेयरिंग™ सुविधा यह सुनिश्चित करती है कि ड्रायर की साइकिल स्वचालित रूप से वॉशर की सेटिंग्स के साथ सिंक हो जाती है। यह सुविधा कपड़ों को धोने से लेकर सुखाने तक की निर्बाध प्रक्रिया की पेशकश करती है।

नवीनतम डिज़ाइन, उत्कृष्ट सुविधाओं और उन्नत सफाई क्षमताओं के संयोजन से परिपूर्ण एलजी वॉशटावर भारतीय लॉन्ड्री इंडस्ट्री में एक गेम-चेंजर है। यह क्राँतिकारी लॉन्ड्री समाधान आपके घर की सुंदरता को बढ़ावा देने के साथ ही साथ जगह की बचत करने और कुशल लॉन्ड्री अनुभव प्रदान करता है। एलजी वॉशटावर 2,75,000 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स