गंजबासौदा
जिला ब्यूरो चीफ अंकित चतुर्वेदी की रिपोर्ट गंजबासौदा
-अक्षत वितरण अभियान में हो रहे नए-नए नवाचार*
*मंदिरों में भगवान के नाम पत्रक रखकर करते हैं उन्हें आमंत्रित*
*कहीं ढोलक की थाप तो कहीं गम्मत के स्वर भगवामय है पूरा शहर*
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को हर्ष और उल्लास से दिवाली के स्वरूप में मनाने का निवेदन लेकर संघ परिवार एवं विहिप के कार्यकर्ता घर-घर पहुंच रहे हैं इस आमंत्रण में पत्रक और अक्षत भेंट करने के साथ-साथ नए-नए नवाचार देखने को मिल रहे हैं कोई टोली ढोल नगाड़ों के साथ जयकारा लगा रही है तो कोई ढोलक मंजीरे के साथ रामधुन गा रही है कहीं गम्मत तो कहीं भजन कीर्तन गाकर आमंत्रण दिया जा रहा है शहर के मोहल्ले में दिनभर बच्चों बुजुर्ग और नौजवानों की टोली भगवा ध्वज लहराते हुए घर-घर दस्तक दे रही है। रास्ते में मिलने वाले मंदिरों पर भी भगवान के नाम निमंत्रण पत्रक रखा जाता है एवं मंदिर के पुजारी और समिति से आग्रह करते हैं कि 22 जनवरी को मंदिर को सजाकर भजन कीर्तन आरती का आयोजन भी रखें वहीं लोग भी बड़े श्रद्धा भाव से कार्यकर्ताओं की अगवानी करते हैं पुराने लोग राम मंदिर आंदोलन के समय की चर्चा उस समय के किस्से नौजवानो को सुनाते हैं वहीं जगह जगह लोग कार्यकर्ताओं स्वागत कर जलपान चाय आदि पिलाकर उनके पुनीत कार्य की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।